delhi Air raid sirens will be tested at 3 PM from Old PHQ ITO दिल्ली में भी आज बजने वाला है सायरन, पाकिस्तानी हमलों के बीच तैयारी; कई जगह बढ़ाई सुरक्षा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi Air raid sirens will be tested at 3 PM from Old PHQ ITO

दिल्ली में भी आज बजने वाला है सायरन, पाकिस्तानी हमलों के बीच तैयारी; कई जगह बढ़ाई सुरक्षा

India Pakistan attack Delhi on High Alert- भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। पड़ोसी मुल्क की ओर से गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में हमले की नाकाम कोशिशें की गईं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में भी आज बजने वाला है सायरन, पाकिस्तानी हमलों के बीच तैयारी; कई जगह बढ़ाई सुरक्षा

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। पड़ोसी मुल्क की ओर से गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में हमले की नाकाम कोशिशें की गईं। पाकिस्तान की बौखलाहट को देखते हुए राजधानी दिल्ली में भी पाकिस्तान की नापाक साजिशों को नाकाम करने की तैयारी चल रही है। शुक्रवार को दिल्ली में 3 बजे टेस्टिंग के तौर पर 'एयर रेड सायरन' बजने वाला है।

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (सेंट्रल) जी सुधाकर की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी हेडक्वॉर्टर पर लगे एयर रेड सायरन की सिविल डिफेंस डायरेक्टोरेट की ओर टेस्टिंग की जाएगी। टेस्टिंग करीब 3 बजे शुरू होगी और 15-20 मिनट तक चलेगी।

ये भी पढ़ें:पहले व दूसरे सायरन का क्या मतलब, दिन व रात में क्या करना है;समझ लीजिए काम की बात

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि सायरन से घबराने की जरूरत नहीं है, यह सिर्फ टेस्टिंग के तौर पर बजाया जाएगा। इससे पहले दिल्ली में 7 मई को कई जगह मॉक ड्रिल करके लोगों को बताया गया था कि हवाई हमलों की स्थिति में कैसे खुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा है।

दिल्ली में लगा सायरन

दिल्ली में कई जगह बढ़ाई गई सुरक्षा

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी भवनों, सीवेज उपचार संयंत्रों, जल उपचार संयंत्रों, अदालतों और विदेशी दूतावासों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाजार, रेलवे स्टेशन, मॉल, पार्क और मेट्रो स्टेशन सहित अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ा दी है। बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार रात दिल्ली पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं।

रात में ज्यादा चौकसी
एक अधिकारी ने बताया, 'रात्रिकालीन चौकसी बढ़ा दी गई है। हम हर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर रहे हैं।' पुलिस सूत्रों के अनुसार' सभी क्षेत्र के विशेष आयुक्त सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपने पुलिस उपायुक्तों के साथ बैठक कर रहे हैं। एक पुलिस सूत्र ने कहा' 'सभी पुलिस उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की सक्रियता से निगरानी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।' पुलिस ने बताया कि दिल्ली में आने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है। कई जगह बम निरोधक दस्तों ने तलाशी अभियान भी शुरू किया है।