महाराणा प्रताप की जयंती पर हर किसी ने किया नमन
Raebareli News - रायबरेली में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूलों में छात्रों को उनकी जीवनी बताई गई और चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य ने श्रद्धांजलि अर्पित...

रायबरेली, संवाददाता। महारणा प्रताप की जंयती पर हर किसी ने रणबांकुरे को याद किया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। शिक्षकों ने स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में राणा की जीवनी छात्रों को बतायी। जयंती पर गांव से लेकर शहर तक कार्यक्रम आयोजित किए गए। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल त्रिपुला में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। छात्रा अन्वी ने महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा और उनके जीवन वृत्तांत का वर्णन किया।
उधर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में सिविल लाइन स्थित होटल मिडवे में महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं संगठन का विस्तार भी किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला संयोजक संजय राणा एडवोकेट ने कहा कि हम सबको संगठित होकर सर्व समाज का हित साधने का उद्देश्य लेकर चलना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।