Environmental Damage and Accidents Rise Due to Illegal Soil Mining by Brick Kiln Owners ईंट भट्ठों के खिलाफ महिला ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsEnvironmental Damage and Accidents Rise Due to Illegal Soil Mining by Brick Kiln Owners

ईंट भट्ठों के खिलाफ महिला ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

Gangapar News - ईंट भठ्ठों के खिलाफ महिला ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र मेजा। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मौजूद इंर्ट भठ्ठों के मालिक मिट्टी का खनन करा रहे हैं। मिट्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 11 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
ईंट भट्ठों के खिलाफ महिला ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मौजूद इंर्ट भट्ठों के मालिक मिट्टी का खनन करा रहे हैं। मिट्टी खनन से जहां पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है, वहीं दूसरी ओर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ी हुई है। सिरसा कस्बे की निशा देवी पत्नी राम तीरथ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही बताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि पांच मई को दोपहर दो बजे के लगभग मिट्टी लदा एक ट्रैक्टर 60 वर्षीय केवला प्रसाद प्रजापति को सिरसा के अमिलहवा पर टक्कर मार दिया था, इस घटना में केवला प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

महिला ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में बता रखा है कि क्षेत्र के मेजारोड जानकीगंज, सिगटी, टेसहिया सहित विभिन्न गांवों में दो दर्जन से अधिक इंर्ट भट्ठा संचालित हैं। बरसात को देखते हुए ईंट भट्ठा संचालक मिट्टी इकट्ठा करने में जुट गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।