Tragic Drowning Incident Two Youths from Uttar Pradesh Die in Canal यूपी के दो युवक की चांडिल मुख्य कैनाल में डूबने से हुई मौत, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTragic Drowning Incident Two Youths from Uttar Pradesh Die in Canal

यूपी के दो युवक की चांडिल मुख्य कैनाल में डूबने से हुई मौत

गालूडीह में रविवार को गोविंदपुर-चांडिल मुख्य कैनाल में नहाने के दौरान उत्तर प्रदेश के दो युवकों, गौरव सिंह और अभिषेक सिंह, की डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक अपने साथियों के साथ थे जब वे गहरे पानी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 12 May 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के दो युवक की चांडिल मुख्य कैनाल में डूबने से हुई मौत

गालूडीह। रविवार की दोपहर एमजीएम थाना क्षेत्र के दलदली पंचायत स्थित गोविंदपुर-चांडिल मुख्य कैनाल में नहाने के दौरान उत्तर प्रदेश के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान गौरव सिंह (20) और अभिषेक सिंह (21) के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ कैनाल किनारे पहुंचे थे, जहां नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।सूचना मिलने पर सोमवार को एमजीएम थाना के एसआई अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। शव को निकालने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने इनकार कर दिया, जिसके बाद बाहर से लोगों को बुलाकर रस्सी के सहारे शव निकाले गए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।घटना

स्थल पर दलदली पंचायत की मुखिया सुजाता हांसदा और उपमुखिया सुमित्रा कर्मकार भी पहुंचीं। शव निकालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। काम करने आए थे चारों युवक जानकारी के अनुसार, चारों युवक उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के थाना कोतवाली सोरो सुगर क्षेत्र के चंदन चौक मोहल्ले के निवासी हैं। ये सभी बरेली के ठेकेदार अशोक के माध्यम से गोविंदपुर आए थे, जहां वे बांस का घर (बकरी हाउस) बनाने का काम कर रहे थे। इससे पहले भी वे मार्च में एक महीने तक यहां काम कर चुके थे। नहाने से मना करने के बावजूद गए कैनाल में मृतक अभिषेक सिंह के भाई गुड्डू सिंह ने बताया कि उसने अपने भाई और रिश्तेदार गौरव को नहाने से मना किया था। लेकिन दोनों कैनाल में उतर गए। तैराकी नहीं जानने की वजह से वे गहरे पानी में डूबने लगे। गुड्डू ने गांव में जाकर लोगों को सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। आर आर कम्युनिकेशन हो रहा था काम स्थानीय आरआर कम्युनिकेशन के रवि राजा ने बताया कि यहां बकरी हाउस बनाने का कार्य चल रहा था। उन्होंने रविवार दोपहर 3 बजे ही एमजीएम थाना को घटना की सूचना दे दी थी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।