What is Pakistans Kirana Hills Is it a nuclear base? Why is it suddenly in news after tri services briefing क्या है पाकिस्तान का किराना हिल्स? कहीं वही तो नहीं परमाणु ठिकाना; एयर मार्शल भारती क्या बोले, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsWhat is Pakistans Kirana Hills Is it a nuclear base? Why is it suddenly in news after tri services briefing

क्या है पाकिस्तान का किराना हिल्स? कहीं वही तो नहीं परमाणु ठिकाना; एयर मार्शल भारती क्या बोले

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान एक सवाल के जवाब में एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि हमें नहीं पता कि किराना में परमाणु ठिकाना है, ये जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद। उन्होंने कहा कि हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
क्या है पाकिस्तान का किराना हिल्स? कहीं वही तो नहीं परमाणु ठिकाना; एयर मार्शल भारती क्या बोले

सोमवार को जब तीनों सेनाओं की प्रेस ब्रीफिंग हुई और आखिर में जब पत्रकारों के सवाल-जवाब का दौर चला तो सेना के शीर्ष अधिकारियों ने जो आखिरी सवाल का जवाब दिया, वह पाकिस्तान के किराना हिल्स से जुड़ा था। भारतीय सेना ने इस दौरान किराना हिल्स पर किसी भी तरह के हमले की अफवाहों को खारिज कर दिया। सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि क्या भारत ने किराना हिल्स में उस जगह को निशाना बनाया है, जहां परमाणु भंडारण सुविधा होने की बात कही जा रही थी, इस पर एयर मार्शल भारती ने कहा, “हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं। हमें इसके बारे में पता नहीं था। हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, चाहे वहां कुछ भी हो। ”

दरअसल, सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में किराना हिल्स पर किस तरह हमला हुआ होगा। हैंडल्स ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में किराना हिल्स पर विस्फोट का दावा करते हुए तस्वीरें, वीडियो और नक्शे भी शेयर किए हैं लेकिन वायु सेना के संचालन महानिदेशक एयर मार्शल ए के भारती ने भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान के किराना हिल्स में कथित तौर पर स्थित परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करने की अटकलों को खारिज कर दिया है।

पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को नुकसान पहुंचा

एयर मार्शल ने कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके ढांचे से थी। हालांकि, यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों का समर्थन करने का फैसला किया और उसने हमें उसी तरह जवाब देने के लिए मजबूर किया।” उन्होंने कहा कि हवाई हमलों से पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को नुकसान पहुंचा है लेकिन भारत के सभी सैन्य अड्डे और सभी प्रणालियां पूरी तरह से संचालन में हैं और जरूरत पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं।

क्या है किराना हिल्स?

किराना हिल्स को पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले की पहाड़ियों के अंदर कई मजबूत गुफाएं हैं। उन्हीं पहाड़ियों में से एक किराना हिल्स है, जहां पाकिस्तानी सेना अपने परमाणु हथियार रखती है। सैटेलाइट इमेजरी में सरगोधा में मुशफ एयरबेस के रनवे पर हमला दिखाया गया था, जो कथित तौर पर किराना हिल्स के नीचे अंडरग्राउंड न्यूक्लियर स्टोरेज से जुड़ा हुआ है। इसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि पाकिस्तान के इस परमाणु ठिकाने पर भी हमला किया गया है।

ये भी पढ़ें:DGMO राजीव ने किया कोहली का जिक्र? प्रेस कॉन्फ्रेंस मे लिली- थॉम का दिया उदाहरण
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा, कराची के मलीर कैंट पर भी IAF ने किया था हमला
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर में पाक परमाणु संयंत्र को बनाया निशाना? एयर मार्शल ने क्या बताया
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर BJP निकालेगी तिरंगा यात्रा, शहर-शहर गिनाएगी उपलब्धियां

1990 के आसपास दुनिया को हुई थी खबर

करीब 70 वर्ग किलोमीटर में फैले इस इलाके पर पाकिस्तान सरकार का कंट्रोल है। यहां से सड़क, रेल और हवाई सेवा सीधे तौर पर जुड़ी हुईं हैं। इसलिए भी इस हिल्स को लेकर लोगों में कौतूहल बना हुआ है कि कहीं भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर तो हमला नहीं बोल दिया। लोग गूगल पर किराना हिल्स के बारे में सर्च कर रहे हैं। इस हिल्स के बारे में दुनिया को 1990 के आसपास तब पता चला था, तब पाकिस्तान को परमाणु परीक्षण की तैयारियां करते हुए पकड़ा गया था। हालांकि, तब अमेरिका की आपत्ति के बाद पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण रद्द कर दिया था। बावजूद इसके इस बात की आशंका है कि पाकिस्तान ने यहां पर परमाणु हथियार छिपाकर रखे हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)