200 काफी की बुकिंग हैं...सपा ने हफीज अब्बासी को पार्षद दल का नेता चुना
Aligarh News - समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ में वार्ड 72 भुजपुरा के पार्षद मो. हफीज अब्बासी को पार्षद दल का नया नेता चुना है। पूर्व नेता मो. असलम नूर को हटाया गया है। 22 से अधिक पार्षदों ने हफीज के नाम पर सहमति जताई,...

फोटो.. अभी तक पार्षद दल के नेता रहे मो. असलम नूर को हटाया गया सपा के 22 से अधिक पार्षदों ने सहमति दी, जिस पर महानगर अध्यक्ष ने की घोषणा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता समाजवादी पार्टी ने वार्ड 72 भुजपुरा के पार्षद मो. हफीज अब्बासी को सपा पार्षद दल का नेता चुना है। अभी तक पार्षद दल के नेता रहे मो. असलम नूर को हटा दिया गया है। 22 से अधिक पार्षदों ने मो. हफीज अब्बासी के नाम पर सहमति जताई। जिस पर सपा के महानगर अध्यक्ष मो अब्दुल हमीद घोषी ने हफीज अब्बासी को पार्षद दल का नेता घोषित किया। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने समाजवादी पार्टी के पार्षदों की सहमति पर नगर निगम अलीगढ़ में नेता पार्षद दल, नेता प्रतिपक्ष पद पर वार्ड नंबर 72 से पार्षद मौहम्मद हफ़ीज़ अब्बासी को बहुमत के आधार पर घोषित किया।
उप नेता सबा ख़ान, आसिफ अल्वी को, मुख्य सचेतक वार्ड नंबर 52 से पार्षद नईम अहमद, सचेतक तबस्सुम अशरफी और मिडिया प्रभारी के पद पर विनीत यादव को नियुक्त किया गया है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सभी पार्षदों को साथ लेकर चलने वाले पार्षद को ही पार्षद दल का नेता बनाया जाएगा। पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने व नगर निगम की बोर्ड बैठकों में दमदारी से पक्ष रखना होगा। सदन में मजबूती से पक्ष रखने पर ही पार्टी के पार्षदों की सुनी जाएगी। महानगर कार्यालय पर नवनियुक्त पार्षद दल के नेता का स्वागत किया गया। हफ़ीज़ अब्बासी, नईम अहमद, आफ़ाक़ अहमद अफ्फू,आसिफ अल्वी, सद्दाम अशरफी, जीनस ख़ान,इमरान अहमद, उस्मान ख़ान, मो. असलम, इरशाद सैफी ललुआ, रियासत सिद्दीक़ी, वसीम सैफी, सद्दाम अशरफी, उम्मेद आलम राजा, दिलशाद सैफी, नशी ,अब्दुल मुत्तलिब, दिलशाद सैफी, मो. आदिल, सुफियान अंसारी, विनीत यादव, जावेद मलिक ने सहमति दी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, ज़िला महासचिव मनोज यादव, महानगर महासचिव उस्मान ख़ान, शहज़ाद अल्वी, एमए ख़ान गाँधी, इमरान अहमद ख़ान, सय्यद वसीम अहमद, आमिर आबिद, इरफ़ान ख़ान, सलामुद्दीन अब्बासी, अज़ीम अब्बासी, वासिफ ख़ान, तरुण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।