PhD Admission Test Result Released Interview Schedule Delayed at Lalit Narayan Mithila University इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को करना होगा इंतजार, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPhD Admission Test Result Released Interview Schedule Delayed at Lalit Narayan Mithila University

इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को करना होगा इंतजार

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को इंतजार करना होगा। पीएचडी एडमिशन टेस्ट का परिणाम जारी हो गया है, लेकिन इंटरव्यू का शेड्यूल अभी तक नहीं आया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 13 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को करना होगा इंतजार

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को अभी इंतजार करना होगा। पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पीएटी) का परिणाम तो जारी हो गया है, लेकिन अब तक इंटरव्यू का शेड्यूल जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ने लगी है। जानकारी के अनुसार इंटरव्यू का आयोजन ग्रीष्मावकाश के बाद होने की संभावना बन रही है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अभी लगभग एक माह से अधिक इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि लनामिवि में पीएटी - 2023 का आयोजन 20 अप्रैल को किया गया था। चार मई को इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया। नियमानुसार अब पीएटी उत्तीर्ण एवं पीएटी से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों का इंटरव्यू आयोजित होना है।

इसके बाद अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी होगी और विषयवार रिक्त सीटों के विरुद्ध अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह बीतने के बाद भी इंटरव्यू का शेड्यूल जारी नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार इंटरव्यू का आयोजन विवि में गर्मी की छुट्टी शुरू होने से पूर्व होने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब गर्मी की छुट्टी के बाद इंटरव्यू आयोजित होने की संभावना जतायी जा रही है। विवि महकमे में चर्चा है कि पीएटी का रिजल्ट जारी होने के बाद कोर कमेटी की एक बैठक हो चुकी है, लेकिन इंटरव्यू के शेड्यूल को लेकर कोर कमेटी सदस्यों में आम सहमति नहीं बन सकी है। ऐसे में ग्रीष्मावकाश के बाद इंटरव्यू आयोजित होने की संभावना को बल मिल रहा है। विवि की पीआरओ डॉ. बिंदु चौहान ने कोर कमेटी की बैठक की पुष्टि करते हुए बताया कि इंटरव्यू शेड्यूल को लेकर अगली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। हालांकि अगली बैठक को लेकर कोई तिथि स्पष्ट नहीं की गई है। विवि सूत्रों का कहना है कि कोर कमेटी में एक पक्ष ग्रीष्मावकाश से पूर्व तथा दूसरा पक्ष ग्रीष्मावकाश के बाद इंटरव्यू आयोजन चाहता है, जिस कारण अब तक शेड्यूल तय नहीं हो सका है। कोर कमेटी में डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता, कॉलेज निरीक्षक प्रो. अरुण कुमार सिंह, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. ज्या हैदर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा एवं उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. इंसान अली शामिल हैं। बता दें कि लनामिवि में 21 मई से 20 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। बता दें कि कुल 23 विषयों की 610 रिक्त सीटों के लिए कुल एक हजार 738 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पात्र हैं। इनमें पीएटी से छूट प्राप्त 428 एवं पीएटी उत्तीर्ण एक हजार 310 अभ्यर्थी शामिल हैं। कॉमर्स में 13 सीटों के लिए 105, प्रबंधन में चार सीटों के लिए 32, एजुकेशन में 40 सीटों के लिए 150, म्यूजिक में 19 सीटों के लिए 22, अंग्रेजी में 70 सीटों के लिए 159, हिंदी में 50 सीटों के लिए 180, मैथिली में 25 सीटों के लिए 50, फिलॉसफी में 37 सीटों के लिए 20, संस्कृत में 18 सीटों के लिए 16 तथा उर्दू में 24 सीटों के लिए 20 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है। विज्ञान संकाय के बॉटनी में 16 सीटों के लिए 33, केमेस्ट्री में 61 सीटों के लिए 41, गणित में 22 सीटों के लिए 67, फिजिक्स में 15 सीटों के लिए 29, जूलॉजी में 38 सीटों के लिए 109, इकोनॉमिक्स में 28 सीटों के लिए 61, ज्योग्रॉफी में 18 सीटों के लिए 69 अभ्यर्थी, इतिहास में 14 सीटों के लिए 210, होम साइंस में नौ सीटों के लिए 22, पॉलिटिकल साइंस में 28 सीटों के लिए 169, साइकोलॉजी में 46 सीटों के लिए 119 तथा सोशियोलॉजी में 15 सीटों के लिए 55 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।