rude behaviour with woman constable police officer injured dial 112 team attack by mob in bihar महिला सिपाही से गलत व्यवहार, पुलिस अफसर भी हुए घायल; बिहार में डायल 112 की टीम पर अटैक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsrude behaviour with woman constable police officer injured dial 112 team attack by mob in bihar

महिला सिपाही से गलत व्यवहार, पुलिस अफसर भी हुए घायल; बिहार में डायल 112 की टीम पर अटैक

इस हमले में डायल 112 का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसका शीशा टूट गया। महिला सिपाही शीला कुमारी के साथ बदसलूकी की गई, वहीं अधिकारी अजय कुमार सिंह को भी चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही डोभी थाना से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, डोभी, गयाTue, 13 May 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
महिला सिपाही से गलत व्यवहार, पुलिस अफसर भी हुए घायल; बिहार में डायल 112 की टीम पर अटैक

बिहार में खूंखार भीड़ एक बार फिर पुलिसवालों पर कहर बनकर टूटी है। गया में भीड़ ने डायल 112 की टीम पर अटैक कर दिया। इस दौरान एक महिला सिपाही से गलत व्यवहार किया गया। एक पुलिस अफसर भी घायल हो गए। दरअसल यहां डोभी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में रविवार की रात एक शादी समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई डायल 112 की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में 112 वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं अधिकारी अजय कुमार सिंह और महिला सिपाही शीला कुमारी घायल हो गईं। हमलावरों ने महिला सिपाही के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।

घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब गांव के अजय ठाकुर और साहेब ठाकुर के घरों में एक साथ शादी समारोह आयोजित था। दोनों परिवारों की बेटियों की बारात एक ही समय में आने वाली थी। बारात से पहले देवी-पूजन के लिए जब दोनों पक्ष गांव के मंदिर पहुंचे, तब डीजे पर गाना बजाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देख साहेब ठाकुर के परिजनों ने डायल 112 को कॉल किया। सूचना पर तत्काल पहुंची 112 की टीम ने विवाद को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन तभी अजय ठाकुर ने भीड़ के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें:700 लोगों ने नहीं पहचाना, पटना एयरपोर्ट पर पाइप में मिली महिला की लाश बनी पहेली
ये भी पढ़ें:पटना में 2 लोगों की मौत के बाद बवाल, लोगों ने ट्रक में लगाई आग; पुलिस पर भी हमला

इस हमले में डायल 112 का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसका शीशा टूट गया। महिला सिपाही शीला कुमारी के साथ बदसलूकी की गई, वहीं अधिकारी अजय कुमार सिंह को भी चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही डोभी थाना से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में इलाज कराया गया। पुलिस ने इस हमले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डोभी थाने के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी में करमौनी के अजय ठाकुर, फतेहपुर के संजीत कुमार, मगध मेडिकल कॉलेज थाना के दुबहल के पंकज कुमार और झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना के गेरुआ गांव का आनंद राज है।

ये भी पढ़ें:20 लाख नहीं मिला तो.., बिहार में कारोबारी के अपहरण के बाद परिजनों को आया फोन
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर की कमान थाम बिहार का बढ़ाया मान, कौन हैं एयर मार्शल एके भारती