पटना से सटे बिहटा में 2 लोगों की मौत के बाद बवाल, लोगों ने ट्रक में लगाई आग; पुलिस पर भी हमला
पटना से सटे बिहटा में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए। गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। पुलिस पर भी यहां हमला हुआ है और कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में जमकर हंगामा हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा हरहा है कि यहां एक सड़क हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। यहां एक ट्रक ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की कुचलकर मौत हो गई। एक अन्य शख्स इस हादसे में घायल भी है। हादसे से नाराज लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों को गुस्सा फूटा। लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है।
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हादसे के बाद यहां चीख-पुकार मच गई। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तब लोगों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ट्रक को पूरी तरह जलने से बचाया। पुलिस ने वहां हो रहे हंगामे को भी शांत कराया है। काफी देर तक वहां अफरातफरी की स्थिति बनी रही।