हरदोई में रामगंगा नदी में नाव पलटी, भाई-बहन समेत 3 की मौत, 4 को बचाया
यूपी के हरदोई में रामगंगा नदी में नाव पलट गई है। नाव में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। चार लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन भाई-बहन समेत तीन की मौत हो गई।

यूपी के हरदोई जिले में हादसा हो गया है। यहां अरवल थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर चैन सिंह गांव से सोमवार रात तरबूज तोड़कर लौट रहे परिवार की छोटी नाव (डोगा) रामगंगा नदी में पलट गई। नाव में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। चार लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन तीन बच्चों का पता नहीं चला। करीब तीन घंटे बाद भाई-बहन समेत तीन शव मिल गए हैं। तीसरा शव किशोरी का है जो 15 घंटे चले सर्च अभियान के बाद बाद मिला।
खैरुद्दीनपुर चैन सिंह गांव निवासी दिवारी लाल की नदी के किनारे दूसरे छोर पर तरबूज की खेती है। सोमवार शाम को एक ही परिवार के सात लोग नदी पार कर दूसरे छोर पर पहुंचे और तरबूज तोड़कर डीसीएम में लदवाए। इसके बाद छोटी नाव से गांव लौटने लगे। रात करीब आठ बजे नाव नदी में पलट गई। उस पर दिवारी लाल, उनकी बहन निर्मला, पत्नी सुमन, बेटी काजल, भांजी सोनिया, छोटे भाई रामफेरे की बेटी सुनैना और बेटा शिवम सवार था। सभी लोग गहरे पानी में डूबने लगे। किसी तरह से दिवारी लाल, निर्मला, सुमन और काजल को तो बचा लिया गया, लेकिन सात साल की सुनैना, 14 साल के शिवम और 13 साल की सोनिया का देर रात तक पता नहीं चला। देर रात सुनैना और शिवम के शव बरामद हुए।
नाव हादसे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डीएम मंगला प्र साद सिंह ने बताया कि बच्चों के डूबने की सूचना मिली है।