विज्ञान में सौम्या सागर बनी विद्यालय टॉपर
सीबीएसई द्वारा जारी 12वीं की परीक्षाफल में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। विज्ञान संकाय में बहन सौम्या सागर ने 90.4 प्रतिश

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। सीबीएसई द्वारा मंगलवार को जारी 12वीं की परीक्षाफल में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। विज्ञान संकाय में बहन सौम्या सागर ने 90.4 प्रतिशत अंक लाकर विज्ञान संकाय में अव्वल रही। वही विज्ञान संकाय में हीं भैया कृष्णा शंकर मिश्रा 89 प्रतिशत, ऐश्वर्या सुधांशु 83.2, प्रतिशत, कुंदन कुमार साव 82.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष नारायण सिंह, उपाध्यक्ष नंदराय, अरविंद चौधरी, सचिव अनुराग सिंह, सह सचिव सुषमा सुमन, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, समिति सदस्य मुंशी यादव,कुंज बिहारी त्रिवेदी, बीएन शर्मा, प्राचार्य आनंद मोहन आदि ने उत्कृष्ट परिणाम के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।