डबल ड्रेकर बस ने बाइक व रोडवेज बस में मारी ठोकर, दो घायल
Gonda News - कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा - बहराइच मार्ग पर डबल ड्रेकर बस ने बाइक और रोडवेज बस को टक्कर मार दी। बाइक सवार और बस से उतर रहे यात्री को चोटें आईं। घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने बस...

रुपईडीह, संवाददाता। कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा - बहराइच मार्ग पर ब्लॉक मुख्यालय के सामने डबल ड्रेकर बस ने बाइक व परिवहन विभाग की रोडवेज बस में ठोकर मार दी। जिससे दोनों बसों में बैठे यात्री तो बाल - बाल बच गए लेकिन बाइक सवार व बस से उतर रहा यात्री चोटिल हुआ है। वहीं घटना के बाद डबल ड्रेकर बस का चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चौकी प्रभारी आर्यनगर अवनीश शुक्ला ने बताया कि मंगलवार भोर डबल ड्रेकर बस गोंडा से लुधियाना के लिए सवारी लेकर जा रही थी।
कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा - बहराइच मार्ग पर ब्लॉक मुख्यालय रुपईडीह के सामने पहुंची ही थी कि सड़क के किनारे खड़े सवार सवार को ठोकर मारकर बाइक को घसीटते हुए सामने जा रही परिवहन विभाग की गोंडा डिपो की बस में पीछे से टकरा गई । इस घटना में बाइक सवार सतीश कुमार निवासी दपवली थाना पयागपुर जनपद बहराइच व रोडवेज बस से उतर रहे पूर्व प्रधान कौशल तिवारी निवासी कंचनपुर फरेंदा शुक्ल को चोट लगी और दोनों बस में बैठे लोग बाल- बाल बच गए।डबल ड्रेकर बस का चालक बस छोड़ फरार हो गया। बस को कब्जे में ले लिया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोंडा - बहराइच मार्ग पर ब्लॉक मुख्यालय के सामने डबल ड्रेकर बस ने मोटरसाइकिल व परिवहन विभाग की बस को ठोकर मार दी है, जिसमें दो लोगों को हल्की चोटें आई है। बस को कब्जे में ले लिया गया है अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। घर जा रहे अधेड़ को वाहन ने कुचला, मौत करनैलगंज, संवाददाता। गोंडा लखनऊ मार्ग पर पैदल घर आ रहे एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव सड़क के किनारे पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भंभुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की देर रात लगभग साढ़े दस बजे रमेश वर्मा 45 वर्ष पुत्र चेतराम वर्मा निवासी ग्राम मदारी पट्टी, पचमढ़ी किसी काम से भंभुआ बाजार गया था। देर रात में गोंडा लखनऊ मार्ग से पैदल घर वापस आ रहा था। ग्राम मसौलिया के मजरा कलहंसन के सामने पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसका शव क्षत विक्षत अवस्था में मार्ग पर पड़ा रहा । पचमढ़ी के पवन सिंह ने बताया कि उसके 5 बच्चे हैं जिसमें 4 लड़के व एक लड़की है। घर में कमाने वाला मृतक अकेला व्यक्ति था। वह खेती किसानी का कार्य करता था। पुलिस चौकी प्रभारी भंभुआ अंकित सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।