Police Crackdown Two Arrested in Karnaailganj Violence Incident पुलिस चौकी पर हुए बवाल में दो नामजद, छह अज्ञात पर भी केस, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPolice Crackdown Two Arrested in Karnaailganj Violence Incident

पुलिस चौकी पर हुए बवाल में दो नामजद, छह अज्ञात पर भी केस

Gonda News - करनैलगंज में चचरी पुलिस चौकी पर हुई मारपीट और धरने के मामले में चौकी प्रभारी ने दो नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने रातभर छापेमारी करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 13 May 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस चौकी पर हुए बवाल में दो नामजद, छह अज्ञात पर भी केस

करनैलगंज, संवाददाता। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी पर सोमवार को हुई मारपीट, धरना, प्रदर्शन, चौकी घेराव के मामले में चौकी प्रभारी ने दो नामजद व छह अन्य अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम पूरी रात लोकेशन के आधार पर छापेमारी करती रही। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गईं थीं। सोमवार की देर रात्रि पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को चचरी पुलिस चौकी पर हुए बवाल, मारपीट तथा धरना प्रदर्शन घेराव के बाद शाम को चौकी प्रभारी रमेश यादव ने अरुण कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह निवासी ग्राम प्रतापपुर सहित छह अन्य अज्ञात के विरुद्ध बलवा, मारपीट, गाली गलौज, धमकी, जान से मारने का प्रयास, 7 लॉ क्रिमिनल एक्ट तथा लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

देर शाम को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तत्काल गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग - अलग चार टीमें लगाई गईं, जो लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी करने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी करती रहीं। मध्य रात्रि के बाद दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया। कोतवाल श्रीधर पाठक का कहना है कि पुलिस चौकी प्रभारी चचरी के साथ हुई घटना के संबंध में जांच कराई गई। जांच पूरी होने के बाद चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल गिरफ्तारी करने के लिए टीम में लगाई गई थी। जिसमें अरुण प्रताप सिंह उर्फ डब्बू सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।