सहरसा : तीखा मोड़ पर आए दिन होती दुर्घटनाएं
सोनवर्षा राज बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर शाहमौरा नवटोलिया और शाहपुर नवटोलिया के समीप दुर्घटनाओं का केंद्र बन चुका है। तेज गति से चलने वाले बाईक सवारों के कारण कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सड़क विभाग...

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। क्षेत्र के सोनवर्षा राज बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर शाहमौरा नवटोलिया के समीप मोड व शाहपुर नवटोलिया में मंदिर के समीप ब्लैक स्पाँट बन गया है। ये दोनों जगहों पर बराबर दुर्घटना घटती है। जबकि कई लोगों की दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है। बराबर हो रहे दुर्घटना के बाद भी आजकल बाईक सवार कि गति कम नहीं होती है।और तीखा मोड रहने एवं सडक के किनारे घर व जंगल झाडी रहने के कारण आगे चालक को दिखाई नहीं पडता है। जिससे बडी वाहनों से छोटी या दोपहिया वाहनों का टक्कर लगना आम हो गई है। दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए सडक़ विभाग के द्वारा क्रैश बैरियर या उक्त दोनों जगहों को सुरक्षित बनाने के लिए किसी तरह की कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।और
न ही सडक किनारे उगे झाडिय़ों व जंगलों की साफ किया जाता है। जिससे आगे नहीं दिखने के कारण दुर्घटना घटती है। जबतक समुचित व्यवस्था नहीं किया जाएगा दुर्घटना होती रहेगी।बीते दिनों भी एक हाइवा कि ठोकर से बाईक सवार राजा कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। वहीं शाहपुर नवटोलिया के समीप मंगलवार को एक बाईक सवार अन्नू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।सडक़ पर आवाजाही में आगे नहीं दिखने के कारण जबतक गाडी का पता चलता है तबतक बहुत देर हो जाती है।उक्त जगहों पर स्पीड ब्रेकर या स्पीड लिमिट का कोई बोर्ड भी नहीं लगा हुआ है।जबकि दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण होती है।उक्त जगहों से कुछ ही दूरी पर कुछ महीने पहले एक बाईक सवार शिक्षिका भाई बहन दुर्घटनाग्रस्त होने से भाई की मौत हो गई थी।जबकि छोटी छोटी घटनाएं घटती ही रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।