भोजपुर के 11 बालू घाटों की 12 जून को लगेगी बोली
भोजपुर में सोन और गंगा नदियों के 11 बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है। 27 मई को निविदा शुल्क जमा करने के बाद, 12 जून को ई-नीलामी होगी। गंगा के पांच घाटों के खरीदार नहीं मिले हैं, जबकि सोन...

-सरेंडर किये जाने के बाद सोन के छह बालू घाटों की दूसरी बार नीलामी की प्रक्रिया होगी पूरी -गंगा के पांच बालू घाटों के अब तक नहीं मिले हैं खरीदार, 11वीं बार निकाली गई निविदा आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में सोन और गंगा नदियों के 11 बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। बालू घाटों की नीलामी के लिए 27 मई को निविदा शुल्क जमाकर दस्तावेज निकाला जायेगा। दस्तावेज अपलोड और अग्रधन की राशि जमा करने की तिथि पांच जून है। वहीं 12 जून को कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम की मौजूदगी में खुली डाल से बालू घाटों की प्राप्त आवेदनों के आधार पर ई नीलामी की जायेगी।
गंगा नदी में स्थित पांच बालू घाटों के खरीदार अब तक नहीं मिले हैं। वहीं सोन नदी में स्थित पूर्व में संचालकों की ओर से सरेंडर किये गये घाट संख्या छह, आठ, दस, 16, 17 और 19 को इस बार नीलाम किये जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। अब तक नौ बार की नीलामी में नहीं बिके गंगा के पांच बालू घाटों के अलावा सोन के छह बालू घाटों के बिक्री होने की संभावना है। इन घाटों की बिक्री के लिए कुल 144 करोड रुपये निर्धारित किये गये हैं। इनमें सोन के छह घाटों का मूल्य 135 करोड़ रुपये और गंगा के पांच बालू घाटों का किमत 8.50 करोड़ के करीब रखा गया है। बता दें कि जिले में सोन नदीं में 61 बालू घाट बनाये गये हैं। इनमें 56 की नीलामी हो चुकी थी, जबकि पांच घाट बाकी बचे थे। अब सरेंडर करने के बाद निलामी के लिए घाटों की संख्या सोन में 13 और गंगा के पांच घाट शामिल हैं। ----- भोजपुर में 3.45 करोड़ में नीलाम होंगे नौ जगहों पर जब्त बालू स्टॉक आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में अवैध तरीके से रखे गये नौ जगहों पर जब्त किये गये बालू के स्टॉक को भी नीलाम करने का आदेश दिया गया है। जिले के बड़हरा, कोईलवर, संदेश और सहार के दो-जगहों पर और तरारी में एक जगह पर अवैध तरिके से रखा गया बालू जब्त किया गया था। इन बालू के भंडारों को नीलाम किया जायेगा। जब्त बालू के स्टॉक की कीमत 3.45 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।