महिला संवाद में आई समस्याओं और सुझावों पर जल्द होगा काम
मुजफ्फरपुर में महिला संवाद के दौरान लाखों महिलाओं ने अपनी समस्याओं और सुझावों को सरकार तक पहुँचाया है। उपविकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से संचालित महिला संवाद के दौरान लाखों महिलाओं ने अबतक अपनी समस्याओं और सुझाव को सरकार तक पहुंचाया है। इसी कड़ी में मंगलवार को उपविकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में समन्वय बैठक का आयोजन समाहरणालय के सभा कक्ष में किया गया। सभी विभागों के जिला स्तर के अधिकारी सभा कक्ष से और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, अंचलाधिकारी सहित सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपविकास आयुक्त ने कहा कि महिला संवाद में आई जनाकांक्षाओं को हर हाल में पूरा करना है।
इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को भी समय पर वेब एप्लीकेशन में लॉगिन करके आकांक्षाओं पर प्रतिक्रिया देने का निर्देश दिया गया है। वैसी आकांक्षा जिनमें निर्माण कार्य होना है, उसे भी जल्द करना होगा। महिला संवाद में अबतक 25 हजार से ज्यादा जन आकांक्षाएं आई हैं, जिनमें पेंशन, आवास, शौचालय, नाली सहित कई मुद्दे शामिल हैं। 18 अप्रैल से यह संवाद जारी है। 16 जून तक महिला संवाद सभी प्रखंडों के गांवों में जारी रहेगा। बैठक में डीआरडीए के डायरेक्टर अभिजीत चौधरी, एडीएम राजस्व, जीविका से डीपीएम अनिशा, रितेश कुमार, राजीव रंजन, मशरूर अहमद, कुंदन कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।