सीबीएसई :10वीं और 12वीं में बेहतर परिणाम से बच्चे गदगद
समस्तीपुर में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर छात्रों में खुशी का माहौल है। 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। जिले के सभी स्कूलों का रिजल्ट अच्छा रहा, जिसमें 90...

समस्तीपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिले के कई सरकारी व निजी स्कूलों के छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर स्वर्णिम सफलता हासिल की है। जिले के सभी स्कूलों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। करीब 30 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। वहीं, 40 प्रतिशत के करीब छात्र-छात्राओं को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।
छात्र-छात्राओं की सफलता से शिक्षकों, परिजनों व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर छायी हुई है। जिले के केन्द्रीय विद्यालय समस्तीपुर, नवोदय विद्यालय, सीपीएस, पीसी हाईस्कूल पटसा, होली मिशन सहित तमाम स्कूल का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गयी दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 2025 का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल जिले के करीब 01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं अधिक सफल रहे हैं। पिछले साल करीब 97 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे और इस साल सफलता का प्रतिशत करीब 98 प्रतिशत है। इस बार 90 प्रतिशत से अधिक और 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।