Jamshedpur Municipal Council Offers Up to 15 Discount on Timely Holding Tax Payments होल्डिंग टैक्स समय से जमा करने पर छूट देगा नगर परिषद, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Municipal Council Offers Up to 15 Discount on Timely Holding Tax Payments

होल्डिंग टैक्स समय से जमा करने पर छूट देगा नगर परिषद

जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में नागरिकों को समय पर होल्डिंग टैक्स जमा करने पर 15 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह योजना महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए विशेष छूट प्रदान करती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 14 May 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
होल्डिंग टैक्स समय से जमा करने पर छूट देगा नगर परिषद

जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में समय से होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले नागरिकों को श्रेणी के अनुसार 15 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। परिषद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वार्षिक होल्डिंग टैक्स को पहली तिमाही में जमा करने पर यह छूट मिलेगी। महिला, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों को राशि के आधार पर छूट प्रदान करने की योजना बनाई गई है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान ने बताया कि नागरिकों को समय पर टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग श्रेणियों के लिए छूट का प्रावधान रखा गया है ताकि लोग समय से टैक्स भरें।

उधर, होल्डिंग टैक्स के दो दर्जन से अधिक बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजा जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बकाया जमा नहीं करने वालों के खिलाफ नगरपालिका एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि होल्डिंग टैक्स के साथ-साथ पानी, ट्रेडिंग और अन्य प्रकार के टैक्स भी समय से जमा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।