Insult of the daughters of the country Women Commission Angry over minister statement against Sofia Qureshi देश की बेटियों का अपमान, सोफिया कुरैशी के खिलाफ मंत्री के बयान पर भड़का महिला आयोग, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsInsult of the daughters of the country Women Commission Angry over minister statement against Sofia Qureshi

देश की बेटियों का अपमान, सोफिया कुरैशी के खिलाफ मंत्री के बयान पर भड़का महिला आयोग

महिला आयोग की अध्यक्ष ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जो महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
देश की बेटियों का अपमान, सोफिया कुरैशी के खिलाफ मंत्री के बयान पर भड़का महिला आयोग

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की और वर्दी धारण करने वाली महिलाओं के सम्मान का आह्वान किया। हालांकि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी टिप्पणी मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से कुरैशी के खिलाफ की गई टिप्पणी के एक दिन बाद आई है। मंत्री के बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है।

उन्होंने 'एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ''यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जो महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य हैं। इससे न केवल महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचती है बल्कि यह देश की बेटियों का भी अपमान है जो देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।'' उन्होंने कहा, ''कर्नल सोफिया कुरैशी इस देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली बेटी हैं, सभी देश-प्रेमी भारतीयों की बहन हैं जिन्होंने साहस और समर्पण के साथ देश की सेवा की है।''

उन्होंने कहा कि पूरे देश को कर्नल कुरैशी जैसी बहादुर महिलाओं पर गर्व है और इस तरह के अपमानजनक बयानों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। दरअसल कांग्रेस ने एक वीडियो साझा किया जिसमें शाह को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''जिन्होंने हमारी बेटियों के सिन्दूर उजाड़े थे...हमने उनकी बहन भेज कर उनकी ऐसी की तैसी कराई।'' शाह ने बाद में कहा, ''अगर मेरे शब्दों से समाज और धर्म को ठेस पहुंची है तो मैं दस बार माफी मांगने को तैयार हूं।''

कर्नल सोफिया ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के पक्ष को मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा थीं। रहाटकर ने सीबीएसई के परिणामों की ओर भी इशारा किया जिसमें लड़कियों ने कई श्रेणियों में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाना जरूरी है। उन्होंने कहा, ''एक प्रगतिशील राष्ट्र के लिए यह आवश्यक है कि महिलाएं आगे बढ़ें और हर क्षेत्र में नेतृत्व करें।'' उन्होंने कहा, ''महिलाओं की भागीदारी और योगदान को कम आंकना न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि देश के विकास में भी बाधा है।''

इससे पहले, कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शाह का वीडियो 'एक्स' पर साझा करते हुए कहा कि भाजपा तुरंत यह बताए कि क्या वह विजय शाह की “घटिया सोच” से सहमत है? उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से शाह की टिप्पणी पर जवाब देने को कहा। प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि शाह का यह अशोभनीय और नफरत भरा बयान केवल एक व्यक्ति पर ही हमला नहीं, बल्कि भारत की सैन्य गरिमा, राष्ट्रीय एकता और महिला सम्मान पर खुला प्रहार है। विवाद बढ़ने पर भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शाह को भोपाल स्थित प्रदेश मुख्यालय तलब किया। सूत्रों के मुताबिक, शर्मा ने उन्हें उनकी टिप्पणी के लिए फटकार लगाई। शाह ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से भी मुलाकात की।