Husband blood boiled after seeing his wife objectionable condition along with his sali killed her lover जंगल में प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में थी बीवी, देख कर बौखलाया पति; साली संग मिलकर खेला खूनी खेल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHusband blood boiled after seeing his wife objectionable condition along with his sali killed her lover

जंगल में प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में थी बीवी, देख कर बौखलाया पति; साली संग मिलकर खेला खूनी खेल

कौशांबी में हुए श्रवण हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आशनाई के चलते श्रवण की हत्या की गई थी। श्रवण का एक महिला से प्रेम-प्रसंग था। उसके बाद उसकी छोटी बहन से भी संबंध हो गए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मंझनपुर (कौशांबी)Wed, 14 May 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
जंगल में प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में थी बीवी, देख कर बौखलाया पति; साली संग मिलकर खेला खूनी खेल

यूपी के कौशांबी में हुए श्रवण हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आशनाई के चलते श्रवण की हत्या की गई थी। श्रवण का एक महिला से प्रेम-प्रसंग था। उसके बाद उसकी छोटी बहन से भी संबंध हो गए। महिला के पति ने अपनी बीवी को उसके प्रेमी के साथ जंगल में आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। दोनों को जिस अवस्था में देखा उसे देखते ही उसका खून खौल उठा। इस दौरान महिला तो भाग गई लेकिन उसके पति ने बीवी के प्रेमी को पकड़ लिया और साली संग मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसके शव को कुंए में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला व उसकी छोटी बहन के पति को पूछताछ के बाद चालान कर दिया है।

एसपी राजेश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सैनी कोतवाली के डोडापुर गांव का श्रवण कुमार (30) पुत्र सुखराम चार अप्रैल को जफरपुर गांव से गायब हो गया था। नौ अप्रैल को उसके भाई गौतमबुद्ध ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 14 अप्रैल को श्रवण की लाश सौंरई बुजुर्ग गांव के एक कुंए में मिली थी। श्रवण की शरीर पर कपड़ा नहीं था। मौके से पुलिस को चूड़ी भी मिली थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी। पोस्टमार्टम के बाद विसरा प्रिजर्व किया गया। सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने जांच शुरू की तो पता चला कि श्रवण निरंकारी सत्संग करवाता था। इसी दौरान वह जफरपुर गांव की कमला पत्नी केसलाल के संपर्क में आ गया था।

दोनों के बीच संबंध भी थे। कुछ दिन बाद श्रवण कमला की छोटी बहन विमला से भी संबंध बन गए थे। चार अप्रैल को विमला ने रात करीब 11 बजे श्रवण को फोन करके खेत बुलाया था। आपत्तिजनक हालत में विमला के पति रमेश पुत्र जयराम सरोज निवासी रमपुरवा और कमला ने श्रवण को पकड़ लिया था। मौके से विमला तो भाग निकली थी, लेकिन श्रवण नहीं भाग सका। रमेश और कमला ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को सौंरई बुजुर्ग गांव के कुंए में फेंक कर दोनों भाग निकले थे। दोनों को मोचारा गांव से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। कमला व रमेश का पुलिस ने चालान कर दिया है।

कॉल डिटेल से घटना का हुआ खुलासा

श्रवण की कुएं से लाश मिलने के बाद सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी थी। काल डिटेल मिलने पर पहले विमला की लोकेशन देखी गई। इसके बाद मौके पर कमला व रमेश की भी लोकेशन मिली। इतना ही नहीं तीनों की बातचीत भी हो रही थी। खास बात यह रही कि शव को ठिकाने लगाने के बाद कमला व रमेश ने एक साथ अपना मोबाइल स्वीफ आफ किया था। यहीं से पुलिस ने कमला व रमेश पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

छोटी बहन के पति को बचाना चाहती थी कमला

श्रवण हत्याकांड में कमला अपनी छोटी बहन विमला के पति रमेश को बचाने की पूरी कोशिश कर रही थी। कमला ने पुलिस को बताया था कि छोटी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद उसने ही हत्या की थी। इस घटना में दूसरा कोई शामिल नहीं था। लाश को अकेले कैसे कुंए तक ले गई, इस सवाल पर फंस गई थी। वह नहीं चाहती थी कि छोटी बहन का पति जेल जाए।