LSG Prepares for Upcoming IPL Matches at Ekana Stadium Post Ceasefire खेल: आयुष और समद से उम्मीद , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLSG Prepares for Upcoming IPL Matches at Ekana Stadium Post Ceasefire

खेल: आयुष और समद से उम्मीद

Lucknow News - सनराइर्जस हैदराबाद से एलएसजी का मुकाबला 19 मई को एलएसजी ने शुरू की तैयारी लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
खेल: आयुष और समद से उम्मीद

लखनऊ, संवाददाता। भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद शहर के इकाना स्टेडियम में एक बार फिर लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के सितारे दिखाई दिए। 19 मई को होने वाले मुकाबले के लिए मेजबान एलएसजी ने अपने घरेलू मैदान में तैयारियां शुरू की। खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए मैदान में पहुंचने पर एलएसजी के साथ ही इकाना प्रबंधन भी उत्साहित दिखा। आज अभ्यास सत्र के दौरान सभी की निगाहें टीम के धमाकेदार बल्लेबाज आयुष बडोनी और अब्दुल समद पर टिकी रही। नेट्स पर इनके अभ्यास के दौरान सभी उन्हें प्रोत्साहित करते नजर आए। दोनों खिलाड़ियों ने नेट्स पर देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया और लंबे छक्के भी लगाए।

आईपीएल के सभी मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों ने मध्य क्रम पर बल्लेबाजी की और शानदार प्रदर्शन किया। तीन घंटे तक चले अभ्यास सत्र के अनुसार टीम मेंटर जहीर खान और चीफ कोच जस्टिन लैंगर भी मौजूद रहे। दोनों ने सभी खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया। मैदान में अभ्यास सत्र के दौरान अधिकांश भारतीय खिलाड़ी ही नजर आये। रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, मयंक यादव, दिग्वेश राठी,आवेश खान, हिम्मत सिंह सहित अन्य खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में पसीना बहाया। गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी ने लगातार कई ओवर डाले। तीन मैच जीत कर ही बनेंगी बात बताते चले कि प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाये रखने को एलएसजी को अगले तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। इनमें दो मुकाबले उसे अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर खेलने है। 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू की चुनौती होगी। आयोजकों के अनुसार हैदराबाद की टीम के 16 मई को लखनऊ पहुंचने की संभावना है। दोनों टीमें मुकाबल से पूर्व 17 और 18 मई इकाना स्टेडियम पर अभ्यास करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।