हिंसक संघर्ष की आशंका टली,भूमि विवाद का हुआ निपटारा
घोड़ासहन के जगीरहा ग्राम में अंचलाधिकारी के नेतृत्व में वर्षों पुराने भूमि विवाद का निपटारा किया गया। लक्ष्मण प्रसाद द्वारा अधिक भूमि तीन व्यक्तियों को बेचने के कारण विवाद उत्पन्न हुआ था। पंचायत समिति...

घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। घोड़ासहन के जगीरहा ग्राम में मंगलवार को अंचलाधिकारी के नेतृत्व में वषोंर् पुराने भूमि विवाद का निपटारा कर सम्भवित हिसंक संघर्ष को समाप्त कर दिया गया। सीओ आनन्द कुमार ने बताया कि वषोंर् पूर्व लक्ष्मण प्रसाद के द्वारा धरातल पर उपलब्ध भूमि से अधिक रकबा तीन व्यक्तियों को बेंच दिये जाने के बाद तीनों पक्ष के बीच हिंसक विवाद की स्थिति बनी हुई थी। स्थिति की गम्भीरता को देखते पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रंजीत यादव की पहल पर सीओ के द्वारा स्थल जांच कर ग्रामीणों के सहयोग से तीनों ही पक्षों के बीच सर्वमान्य समझौता करा कर विवाद को समाप्त कराया।
सीओ के इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।