UP Etah Boy Murdered in Mango Garden Stabbed to death by man came to catch children बाग में खेल रहे बच्चों को पकड़ने आया नकाबपोश युवक, एक बालक की चाकू से गोदकर हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Etah Boy Murdered in Mango Garden Stabbed to death by man came to catch children

बाग में खेल रहे बच्चों को पकड़ने आया नकाबपोश युवक, एक बालक की चाकू से गोदकर हत्या

एटा में खेत पर गए तीन बालकों पर बुधवार की सुबह नकाबपोश युवक ने हमला कर दिया। एक बालक को पकड़ कर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। अन्य बालक बच निकले। सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, एटाThu, 15 May 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
बाग में खेल रहे बच्चों को पकड़ने आया नकाबपोश युवक, एक बालक की चाकू से गोदकर हत्या

एटा में खेत पर गए तीन बालकों पर बुधवार की सुबह नकाबपोश युवक ने हमला कर दिया। एक बालक को पकड़ कर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। अन्य बालक बच निकले। सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपी फरार है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। मां ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र मिरहची के गांव आलमपुर निवासी अनुज (12) पुत्र सुनील अपने साथी अजीत और नितिन के साथ बुधवार सुबह खेत पर गया था। सभी किशोर सरकारी नलकूप पर बैठकर खेलने लगे। तभी एक नकाबपोश युवक आया और बच्चों को पकड़ने लगा।

आरोपी के हाथ में चाकू था। ऐसे में बच्चे डरकर भागने लगे, लेकिन अनुज आरोपी के हाथ लग गया। आरोपी उसके सिर, आंख पर चाकू से हमला करता रहा। हत्यारोपी के चंगुल से भागकर पहुंचे बच्चों ने परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताया। ये सुन परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो चुका था। अनुज का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। बालक की हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई। दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में बिहार से दिल्ली जा रही बस में भीषण आग, 5 जिंदा जले

एएएसपी राजकुमार सिंह और सीओ सदर संजय कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को ले जाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। उन्हें समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि आम का बाग है। आम तोड़ने को लेकर किसी ने बच्चे की हत्या की है।

बाग की रखवाली करने वालों पर भी शक, हुए फरार

गांव में ही आम का बाग है। आम कोई तोड़े न इसे लेकर कुछ लोगों रखवाली करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बाग की रखवाली करने वाले लोग अपने पास नुकीली हथियार रखते हैं। चर्चा है कि बच्चें आम तोड़ने गए हो। आम तोड़ने की मना करने पर घटना को अंजाम दिया गया हो। दूसरी तरफ रंजिश में भी घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।

घरवालों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है। मिरहची पुलिस रंजिश में भी हत्या की आशंका को लेकर जांच कर रही है। जांच में कुछ लोगों पर शक जताया गया है हालांकि पुलिस इसे लेकर अभी तक जांच का हिस्सा मानकर चलर ही है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालक अनुज घर में इकलौता था। तीन बहनें और है। मिरहची पुलिस जल्द खुलासे के प्रयास में जुटी है। स्पेशल टीमों ने भी जांच शुरू कर दी है।