UP Weather Report Today temperature increased IMD Heatwave alert with humidity UP Weather: धूप और तपिश ने किया बेहाल, तापमान के साथ बढ़ेगी गर्मी, हीटवेव का अलर्ट जारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Weather Report Today temperature increased IMD Heatwave alert with humidity

UP Weather: धूप और तपिश ने किया बेहाल, तापमान के साथ बढ़ेगी गर्मी, हीटवेव का अलर्ट जारी

यूपी में तेज धूप के साथ हवा की नमी परेशानी बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने इसे ‘डिस्कम्फर्ट’ की स्थिति बताया है। तापमान तीन दिन से 40 के ऊपर जा रहा है। 15 मई से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, लखनऊThu, 15 May 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: धूप और तपिश ने किया बेहाल, तापमान के साथ बढ़ेगी गर्मी, हीटवेव का अलर्ट जारी

यूपी में तेज धूप के साथ हवा की नमी परेशानी बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने इसे ‘डिस्कम्फर्ट’ की स्थिति बताया है। तापमान तीन दिन से 40 के ऊपर जा रहा है। तेज धूप झुलसा रही है लेकिन साथ चल रही नम हवा पसीना नहीं सूखने दे रही है। मौसम विभाग के अनुसार देश के पश्चिमी हिस्सों में हुई बारिश के बाद हवा के साथ नमी मध्य उत्तर प्रदेश की ओर आ रही है। ऐसे में उमस बढ़ गई है। आज हवा में नमी की मात्रा 60 फीसदी तक रहेगी। यही वजह है कि दिन में बाहर निकलने वालों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। तापमान बड़ने के साथ ही गर्मी भी बढ़ेगी। हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया।

अभी और बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में छिटपुट बारिश की वजह से ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास या इससे नीचे बना रहा। बुधवार से तपिश में बढ़ोतरी शुरू हुई। कई जिलों में तापमान 42 डिग्री से ऊपर निकला है। विभाग ने 18 जिलों में अत्यधिक गर्मी का यलो अलर्ट जारी किया है। वैसे लखनऊ इसमें नहीं है लेकिन यहां गुरुवार को तापमान दो-तीन डिग्री ऊपर जा सकता है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रहा। सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम सामान्य से 1.4 डिग्री ज्यादा 26.0 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:पाक को सूचनाएं लीक करने में संदिग्ध जासूस गिरफ्तार, ISI एजेंट के संपर्क में था

गुरुवार से तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 16 मई से दिन का तापमान 44 या 45 डिग्री भी पार कर सकता है। साथ में हीटवेव चलने के भी आसार हैं। वहीं, पश्चिम यूपी में मंगलवार को आंधी और बारिश के बाद बुधवार को सुबह से आसमान साफ रहा। तेज धूप खिली और दोपहर खासी गर्म रही। साथ में हल्की गर्म हवाएं भी चलीं। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने वाला है।

मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। यह एक से तीन डिग्री अधिक हो सकता है। यानी 16 से 19 मई के बीच दिन का पारा 44 से 45 डिग्री सेल्सियस या इससे भी अधिक हो सकता है। इन दिनों हीटवेव भी चलेगी। यानी दोपहर में भारी गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान मौसम में किसी तरह के बदलाव की आहट नहीं है।