after gold now it is the turn of silver, who will come out ahead in the race of profits सोने के बाद अब चांदी की बारी, मुनाफे की रेस में कौन निकलेगा आगे?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़after gold now it is the turn of silver, who will come out ahead in the race of profits

सोने के बाद अब चांदी की बारी, मुनाफे की रेस में कौन निकलेगा आगे?

Gold-Silver Price Review: दुनिया भर में राजनीतिक तनाव कम होने से सोने की रफ्तार धीमी हो सकती है और चांदी को चमकने का मौका मिल सकता है। बाजार के नए हालात और उद्योगों में बढ़ती मांग चांदी के दामों को आसमान छूने दे सकते हैं।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमThu, 15 May 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
सोने के बाद अब चांदी की बारी, मुनाफे की रेस में कौन निकलेगा आगे?

Gold-Silver Price Review: सोने के भाव में इस साल जबरदस्त उछाल आया है, लेकिन चांदी इस रेस में पीछे रह गई। मगर विशेषज्ञों का कहना है कि अब हालात बदल सकते हैं। दुनिया भर में राजनीतिक तनाव कम होने से सोने की रफ्तार धीमी हो सकती है और चांदी को चमकने का मौका मिल सकता है। बाजार के नए हालात और उद्योगों में बढ़ती मांग चांदी के दामों को आसमान छूने दे सकते हैं।

चांदी के लिए बने हालात

दुनिया भर में कई बड़े बदलाव हुए हैं। भारत और ब्रिटेन का ट्रेड डील, अमेरिका-चीन का समझौता, यूक्रेन-रूस और भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई रुकने के आसार। विशेषज्ञों के मुताबिक, इन बदलावों से दुनिया की अर्थव्यवस्था में मंदी का डर कम होगा और कारोबारी गतिविधियां तेज होंगी। इससे चांदी की मांग बढ़ेगी, खासकर सौर पैनल और ग्रीन एनर्जी के सामान बनाने में। सोने के मुकाबले चांदी का इस्तेमाल उद्योगों में ज्यादा होता है, इसलिए आने वाले समय में इसके दाम बढ़ सकते हैं।

सोना-चांदी का अनुपात गड़बड़ाया

सोना आमतौर पर चांदी से 40 से 60 गुना महंगा होता है, मगर अब यह गैप 100 गुना तक पहुंच गया है। यह हालात मार्च 2020 (कोविड के दौरान) जैसे हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि यह असंतुलन दिखाता है कि चांदी में तेजी आ सकती है। इतिहास देखें तो अगली रैली में चांदी सोने को पीछे छोड़ सकती है।

लंबे समय तक चांदी का जलवा

विशेषज्ञों का मानना है कि सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में चांदी की मांग लंबे समय तक बनी रहेगी। चीन अब कोयले की बजाय पवन और सोलर एनर्जी पर ज्यादा निर्भर हो रहा है। अप्रैल में चीन ने पहली बार कहा कि उसकी सोलर और विंड एनर्जी क्षमता कोयले से ज्यादा हो गई है।

चांदी का मुनाफा आगे भी रहेगा ज्यादा

इस साल अब तक सोना 25.1% चढ़ा है, जबकि चांदी सिर्फ 13.5% ऊपर है। लेकिन पिछले साल चांदी ने सोने को पछाड़ दिया था – 2024 में चांदी ने 40% मुनाफा दिया, जबकि सोने ने 28%। विशेषज्ञों का दावा है कि आने वाले 12-15 महीनों में चांदी 1,25,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

सोना 650 रुपये टूटा, चांदी भी लुढ़की

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 650 रुपये घटकर 96,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और बुधवार को यह 1,450 रुपये घटकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। इसका पिछला बंद भाव 99,450 रुपये प्रति किलोग्राम था।

जानकारों ने कहा, व्यापार तनाव कम होने से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है, क्योंकि प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका के साथ व्यापार समझौते कर रही हैं। वैश्विक बाजारों में सोने का हाजिर भाव 20.65 डॉलर घटकर 3,229.64 डॉलर प्रति औंस रह गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।