Akash missile maker Bharat Dynamics share hits new High Stock rallied 27 Percent in one week नई ऊंचाई पर आकाश मिसाइल बनाने वाली कंपनी के शेयर, एक हफ्ते में 27% चढ़ गए शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Akash missile maker Bharat Dynamics share hits new High Stock rallied 27 Percent in one week

नई ऊंचाई पर आकाश मिसाइल बनाने वाली कंपनी के शेयर, एक हफ्ते में 27% चढ़ गए शेयर

आकाश मिसाइल सिस्टम बनाने वाली कंपनी भारत डायनामिक्स के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर बुधवार को 4% से अधिक की तेजी के साथ 1821.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। एक हफ्ते में कंपनी के शेयर 27% उछले हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
नई ऊंचाई पर आकाश मिसाइल बनाने वाली कंपनी के शेयर, एक हफ्ते में 27% चढ़ गए शेयर

डिफेंस कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। आकाश मिसाइल सिस्टम बनाने वाली कंपनी के शेयर बुधवार को 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1821.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मजबूत ऑर्डर बुक पोजिशन से डिफेंस कंपनी के शेयरों को सपोर्ट मिला है। मिनी रत्न कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयरों ने अपने पिछले उच्चतम स्तर को पीछे छोड़ दिया है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयरों का पिछला हाई 1794.70 रुपये था, कंपनी के शेयर 5 जुलाई 2024 को इस लेवल पर थे।

एक हफ्ते में 27% उछल गए भारत डायनामिक्स के शेयर
एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयरों में लगातार पांचवें दिन तेजी रही है। पिछले एक हफ्ते में डिफेंस कंपनी के शेयर 27 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मार्च 2025 के निचले स्तर से भारत डायनामिक्स के शेयरों का दाम दोगुना हो गया है। कंपनी के शेयर मार्च 2025 में 908.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 मई 2025 को इंट्राडे में 1821.95 रुपये पर जा पहुंचे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 897.15 रुपये है।

ये भी पढ़ें:एक झटके में 66% 'टूट गए' रेमंड के शेयर, 1561 रुपये से 530 पर आया दाम

कंपनी की ऑर्डर बुक है मजबूत
वित्त वर्ष 2025 में भारत डायनामिक्स लिमिटेड को 6,668 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले और 1 अप्रैल 2025 को कंपनी की ऑर्डर बुक पोजिशन (प्रोविजनल एंड अनऑडिटेड) करीब 22,700 करोड़ रुपये की रही। वित्त वर्ष 2025 के दौरान भारत डायनामिक्स ने अब तक का अपना सबसे ज्यादा 1200 करोड़ रुपये से अधिक का एक्सपोर्ट टर्नओवर हासिल किया। इससे, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 161 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट टर्नओवर हासिल किया था। कंपनी ने 640 पर्सेंट से अधिक की रिकॉर्ड ग्रोथ हासिल की।

ये भी पढ़ें:95% से ज्यादा टूटने के बाद इस शेयर ने लिया यू-टर्न, लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी

3 साल में भारत डायनामिक्स के शेयरों में 430% का उछाल
भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले तीन साल में 430 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। डिफेंस कंपनी के शेयर 13 मई 2022 को 332.58 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर बुधवार 14 मई 2025 को 1821.95 रुपये पर जा पहुंचे। डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 64,700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।