Raymond share tumbled around 66 percent stocks turned ex date for demerger of its real estate business एक झटके में 66% 'टूट गए' रेमंड के शेयर, 1561 रुपये से 530 रुपये पर शेयर का आया दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Raymond share tumbled around 66 percent stocks turned ex date for demerger of its real estate business

एक झटके में 66% 'टूट गए' रेमंड के शेयर, 1561 रुपये से 530 रुपये पर शेयर का आया दाम

रेमंड के शेयर एक झटके में 66% टूट गए। कंपनी के शेयर बुधवार को अपने रियल्टी बिजनेस रेमंड रियल्टी के डीमर्जर की एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में दिख रही यह तेज गिरावट कोई बिकवाली नहीं है, बल्कि नोशनल प्राइस एडजस्टमेंट है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
एक झटके में 66% 'टूट गए' रेमंड के शेयर, 1561 रुपये से 530 रुपये पर शेयर का आया दाम

रेमंड लिमिटेड के शेयर बुधवार को एक झटके में करीब 66 पर्सेंट लुढ़क गए। रेमंड के शेयर मंगलवार को 1561.30 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर बुधवार को 530 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए। रेमंड के शेयर बुधवार को अपने रियल एस्टेट बिजनेस रेमंड रियल्टी के डीमर्जर की एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में दिख रही यह तेज गिरावट कोई बिकवाली नहीं है, बल्कि नोशनल प्राइस एडजस्टमेंट है, जो कि रियल एस्टेट इकाई के अलग होने को दर्शाता है। रेमंड रियल्टी, अब स्टैंडअलोन इकाई के रूप में ऑपरेट करेगी।

सितंबर तिमाही तक लिस्ट हो सकती है रियल एस्टेट इकाई
रेमंड की रियल एस्टेट इकाई के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट बुधवार 14 मई है। शेयरधारकों को रेमंड लिमिटेड के हर शेयर पर रेमंड रियल्टी का 1 शेयर मिलेगा। डीमर्जर 1 मई 2025 को कंप्लीट हुआ था और रियल एस्टेट इकाई के वित्त वर्ष 2026 की सितंबर तिमाही तक अलग से लिस्ट होने की उम्मीद है। रेमंड रियल्टी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों ही प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। रेमंड रियल्टी अब रेमंड लिमिटेड के फाइनेंशियल्स का हिस्सा नहीं है।

ये भी पढ़ें:दोगुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, 445 रुपये के पार शेयर, दनादन 3 बार बांटे बोनस शेयर

मार्च तिमाही में 766 करोड़ रुपये रहा रियल्टी बिजनेस का रेवेन्यू
मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में मजबूत मौजूदगी रखने वाली रेमंड रियल्टी ने 399 करोड़ रुपये के नेट कैश सरप्लस के साथ अपना अगला चरण शुरू किया है। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13% बढ़कर 766 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, इबिट्डा 194 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का मार्जिन 25.3 पर्सेंट रहा। मार्च 2025 तिमाही में इसकी बुकिंग वैल्यू 636 करोड़ रुपये रही है। रेमंड रियल्टी, ज्वाइंट डिवेलपमेंट एग्रीमेंट्स (JDA) के जरिए अपने ऑपरेशंस बढ़ा रही है। कंपनी ने चौथी तिमाही में माहिम और वडाला में नए ज्वाइंट डिवेलपमेंट एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए हैं। इससे पहले, रेमंड लिमिटेड ने अपने लाइफस्टाइल बिजनेस रेमंड लाइफस्टाल का डीमर्जर किया था, जो कि सितंबर 2024 में स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुई।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।