Rafale fighter jets company dassault aviation share huge surges last 2 days राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर में रिकॉर्ड तेजी, दो दिन से खरीदने की मची है लूट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rafale fighter jets company dassault aviation share huge surges last 2 days

राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर में रिकॉर्ड तेजी, दो दिन से खरीदने की मची है लूट

कंपनी के शेयर में आज बंपर की तेजी दर्ज की गई और यह कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर में रिकॉर्ड तेजी, दो दिन से खरीदने की मची है लूट

Dassault Aviation share price: फ्रांस की राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन के शेयर की कीमत में लगातार दूसरे दिन उछाल आया। कंपनी के शेयर में आज पेरिस स्टॉक एक्सचेंज 1.47 प्रतिशत की तेजी आई और यह कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया। राफेल से मशहूर यह शेयर आज सुबह के शुरुआती सौदों के दौरान पेरिस स्टॉक एक्सचेंज में 304.40 यूरो के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था। इस इंट्राडे पीक पर चढ़ने के दौरान, डसॉल्ट एविएशन के शेयर की कीमत 332.20 यूरो प्रति शेयर के अपने रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गई। सोमवार को शेयर में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। हालांकि, मंगलवार को इसमें 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई।

शेयरों में तेजी की वजह

शेयर बाजार के एनालिस्ट के अनुसार, डसॉल्ट एविएशन के शेयर की कीमत ने मंथली चार्ट पर बुलिश हैमर पैटर्न बनाया है, जो बुल्स के लिए अच्छी खबर है। मार्केट एनालिस्ट को उम्मीद है कि यह शेयर निकट भविष्य में शेयर अपने मौजूदा रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच जाएगा। बता दें कि 7 मई को भारतीय वायुसेना द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" चलाए जाने के बाद डसॉल्ट एविएशन के शेयर में जबरदस्त देखी गई थी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस मिशन में राफेल लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया था, जो SCALP क्रूज मिसाइलों और हैमर हथियारों से लैस थे और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए बिना ऑपरेशन को अंजाम देने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें:यूपी के जेवर में बनेगा मेगा सेमीकंडक्टर प्लांट, मोदी सरकार का बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें:टेंशन के बीच मुकेश अंबानी ने संभाला मोर्चा! ट्रंप से होगी मुलाकात

डसॉल्ट एविएशन राफेल लड़ाकू विमानों का निर्माण करता है, जिसका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में कई आतंकी शिविरों सहित पाकिस्तानी क्षेत्र में स्थित आतंकवादी स्थलों पर सटीक हमले करने के लिए किया था। हालांकि, पाकिस्तान का दावा है कि उसने राफेल को मार गिराया है। वहीं, भारत की तरफ से अब तक इस मसले पर कोई क्लियर जवाब नहीं आया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।