Boycott Turkey Azerbaijan Tourist cancel bookings See cancellations half just in 6 days पाक से 'यारी' पड़ी भारी! भारतीयों के इस फैसले से तुर्की और अजरबैजान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Boycott Turkey Azerbaijan Tourist cancel bookings See cancellations half just in 6 days

पाक से 'यारी' पड़ी भारी! भारतीयों के इस फैसले से तुर्की और अजरबैजान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

पाकिस्तान को ड्रोन भेजकर पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्किए को लगातार आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। तुर्की, अजरबैजान और चीन के खिलाफ भारतीय एकजुट हो गए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
पाक से 'यारी' पड़ी भारी! भारतीयों के इस फैसले से तुर्की और अजरबैजान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

Boycott Turkey Azerbaijan: पाकिस्तान को ड्रोन भेजकर पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्किए को लगातार आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। तुर्की, अजरबैजान और चीन के खिलाफ भारतीय एकजुट हो गए हैं। सैकड़ों भारतीय यात्री भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद तुर्की और अजरबैजान की ट्रैवल बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं। ट्रैवल इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के अनुसार, बढ़ते तुर्की, अजरबैजान के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड और ट्रैवल ऑपरेटरों द्वारा टूर पैकेजों के बैन के बीच इन देशों के लिए कुल 50% से अधिक बुकिंग केवल 6 दिनों में रद्द कर दी गई है। ट्रैवल इंडस्ट्रीज के मुताबिक, तुर्की, अजरबैजान समेत कुछ अन्य देशों के लिए 22% बुकिंग कैंसिल कर दी गई है।

क्या है डिटेल

बता दें कि भारत इन देशों के लिए एक प्रमुख टूरिस्ट मार्केट बना हुआ है। 2023 से के बाद तुर्की, अजरबैजान के लिए भारतीय टूरिस्ट्स के बीच एक क्रेज था। एक दशक पहले वहां इंडियन टूरिज्म शून्य लेवल पर था, लेकिन 2.43 लाख विजिटर्स के साथ 2024 में अजरबैजान में भारतीय पर्यटकों का 13% हिस्सा रहा। यह 2023 की तुलना में 108% अधिक रहा। तुर्की में पिछले साल 3.3 लाख भारतीय विजिटर्स को रजिस्टर्ड किया गया था, जो कि 2023 की तुलना में 20.7% अधिक है। इन पर्यटकों ने पिछले साल सामूहिक रूप से 3,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए थे।

मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में अजरबैजान और तुर्की के लिए बुकिंग में 60% की कमी आई है। जबकि इसी अवधि के दौरान कैंसिलेशन में 250% की बढ़ोतरी हुई है। अपने देश के साथ एकजुटता और अपने सशस्त्र बलों के प्रति गहरे सम्मान के कारण, हम इस भावना का दृढ़ता से समर्थन करते हैं और सभी को अजरबैजान और तुर्की की सभी गैर-ज़रूरी यात्राओं के खिलाफ सलाह देते हैं। हमने इन दो डेस्टिनेशन के लिए अपने प्लेटफ़ॉर्म पर सभी प्रचार और ऑफर पहले ही बंद कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:क्या है आकाशतीर? जिसके आगे झुक गया पाक, भारतीय कंपनी ने उठाया पर्दा, शेयर उछला
ये भी पढ़ें:राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर में रिकॉर्ड तेजी, दो दिन से खरीदने की मची है लूट

ट्रैवल एजेंसीज नहीं ले रही बुकिंग

बता दें कि ट्रैवल एजेंसी कंपनियों ने इन देशों के लिए अपनी बुकिंग बैन कर दी है। हाल ही में इक्सिगो, कॉक्स एंड किंग्स, पिकयोरट्रेल और ट्रैवोमिंट सहित अन्य ट्रैवल एग्रीगेटर्स ने इन देशों के लिए नई बुकिंग को बैन करने का ऐलान किया है। छोटे टूर ऑपरेटरों ने भी इसी तरह की घोषणा की है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने कहा, "हमारे सदस्यों ने पिछले कुछ दिनों में तुर्की और अजरबैजान की आउटबाउंड यात्रा के लिए लगभग 15-20% कैंसिलेशन देखा है।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।