Akashteer Air Defence System made and design by Bharat Electronics share surges today क्या है आकाशतीर? जिसके आगे झुक गया पाकिस्तान, भारतीय कंपनी ने उठाया पर्दा, शेयर खरीदने की मची लूट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Akashteer Air Defence System made and design by Bharat Electronics share surges today

क्या है आकाशतीर? जिसके आगे झुक गया पाकिस्तान, भारतीय कंपनी ने उठाया पर्दा, शेयर खरीदने की मची लूट

डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी ने एक पोस्ट में आकाशतीर के बारे में बताया है। इसके बाद से इसे बनाने वाली कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
क्या है आकाशतीर? जिसके आगे झुक गया पाकिस्तान, भारतीय कंपनी ने उठाया पर्दा, शेयर खरीदने की मची लूट

What is Akashteer: डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को 3% की तेजी आई और यह 346 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। शेयरों में यह तेजी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंपनी द्वारा एक दिलचस्प पोस्ट के बाद देखी गई है। अपने पोस्ट में बीईएल ने अपने इन-हाउस डिजाइन और निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम 'आकाशतीर' को प्रदर्शित करते हुए कहा कि इसने "युद्ध के मैदान में अपनी क्षमता साबित की है।''

क्या है डिटेल

पोस्ट में कहा गया है कि आकाशतीर एक निर्बाध और एकीकृत हवाई स्थिति की तस्वीर सुनिश्चित करता है। यह सेना के सबसे निचले परिचालन यूनिट्स के लिए सुलभ है और पूरे बल में स्थितिजन्य जागरूकता को बढ़ाता है। बीईएल ने कहा, "आकाशतीर के साथ एकीकृत ग्राउंड-बेस्ड डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हवाई कारनामों को नरक बना दिया।" बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बीईएल सबसे अधिक लाभ कमाने वाले रक्षा शेयरों में से एक रहा है और भारत-पाकिस्तान तनाव की शुरुआत के बाद से इसने 13.55% का रिटर्न दिया है। तनाव शुरू होने के बाद से कंपनी ने मार्केट कैप में 23,683.68 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिससे यह निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में रक्षा शेयरों में एम कैप में सबसे अधिक लाभ कमाने वाला बन गया है।

क्या है आकाशतीर?

आकाशतीर एक स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित एयर डिफेंस सिस्टम है जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है। यह आकाशतीर ही था जिसने सभी पाकिस्तानी इनबाउंड एयरबोर्न ड्रोन, मिसाइलों, अन्य माइक्रो मानवरहित हवाई वाहनों (UAV) और अन्य घूमने वाले हथियारों को रोक दिया और उन्हें भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया।

ये भी पढ़ें:राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर में रिकॉर्ड तेजी, दो दिन से खरीदने की मची है लूट
ये भी पढ़ें:यूपी के जेवर में बनेगा मेगा सेमीकंडक्टर प्लांट, मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

कैसे काम करता है आकाशतीर?

डीडी न्यूज के अनुसार, आकाशतीर कई स्रोतों से डेटा कलेक्ट करता है, उसे प्रोसेस करता है और फिर स्वचालित और वास्तविक समय के जुड़ाव के फैसले लेने की अनुमति देता है। व्यापक C4ISR (कमांड, कंट्रोल, कम्युनिकेशंस, कंप्यूटर, इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकॉनेसेंस) ढांचे का हिस्सा, आकाशतीर ISRO उपग्रहों और भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (NAVIC) GPS जैसी अन्य प्रणालियों के साथ समन्वय में काम करता है। आकाशतीर की खासियत इसकी AI युद्धक क्षमता है। जहां वायु रक्षा के पारंपरिक मॉडल जमीन पर आधारित रडार, मानव-निगरानी प्रणाली और कमांड चेन द्वारा ट्रिगर की गई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल बैटरियों पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं, वहीं आकाशतीर की तकनीक युद्ध क्षेत्रों में निम्न-स्तरीय हवाई क्षेत्र की निगरानी और जमीन पर आधारित वायु रक्षा हथियार प्रणालियों के कुशल नियंत्रण की अनुमति देती है।

डीडी न्यूज की एक्स पर पोस्ट में कहा गया, "आकाशतीर बिना किसी सक्रिय रडार सिग्नेचर का उपयोग किए, बिना पता लगाए शत्रुतापूर्ण यूएवी को रोकने और बेअसर करने में सक्षम है। यह पूरी तरह से स्टील्थ ड्रोन ट्रैकिंग, सैटेलाइट निगरानी और एआई-आधारित निर्णय लेने पर निर्भर करता है।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।