टेंपो चालक ने युवती से छेड़छाड़ की
ग्रेटर नोएडा के तिगरी गांव में एक टेंपो चालक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता अकेली थी और उसके चाचा शादी समारोह में गए हुए थे। विरोध करने पर आरोपी भाग गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। तिगरी गांव में टेंपो चालक ने युवती को घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता तिगरी गांव में परिवार के साथ रहती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा शादी समारोह में अपने गांव गए हैं। वह घर की चाबी उसको दे गए थे। उसके चाचा अपना टेंपो चलाने के लिए उपदेश को छोड़कर गए थे। आरोप है कि टेंपो चालक उपदेश ने युवती को घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ की। विरोध करने और शोर मचाने पर वह घर से भाग गया।
पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। बिसरख कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।