ITBP Soldier Rajendra Singh s Last Rites in Saidpura Amidst Emotional Farewell जवान के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, निकाली तिरंगा यात्रा , Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsITBP Soldier Rajendra Singh s Last Rites in Saidpura Amidst Emotional Farewell

जवान के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, निकाली तिरंगा यात्रा

Bulandsehar News - गांव सैदपुरा के निवासी आईटीबीपी जवान राजेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव पहुंचा। जवान का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया गया। राजेन्द्र सिंह 57 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से गुवाहाटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 15 May 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
जवान के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, निकाली तिरंगा यात्रा

औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरा निवासी आईटीबीपी में तैनात जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव में पहुंचा। युवाओं ने बुलंदशहर से लेकर गांव तक तिरंगा रैली निकाली। गमगीन माहौल में जवान का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। राजेन्द्र सिंह गुवाहाटी के सोनापुर में आईटीबीपी में हवलदार के पद पर तैनात थे। मुखाग्नि बड़े बेटे बिट्टू ने दी। गांव सैदपुरा निवासी राजेन्द्र सिंह 57 वर्ष गुवाहाटी के सोनापुर में पिछले दो साल से आईटीबीपी में हवलदार के पद पर तैनात थे। सोमवार रात गुवाहाटी के एम्स अस्पताल में हार्ट अटैक से हवलदार की मृत्यु हो गई थी।

बुधवार को जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर बुलंदशहर पहुंचने की खबर मिली तो सैकड़ों बाइक पर सवार होकर युवा वहा पहुंचे और सेना के वाहन पर पुष्प वर्षा की। जब तक सूरज चांद रहेगा,तब तक तेरा नाम रहेगा के गगनभेदी नारे लगाते हुए युवा गांव में पहुंचे। गांव में पार्थिव शरीर के आने की जानकारी पर हर कोई ग्रामीण शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे और वहा उन्हें श्रद्धांजलि दी। जवान की शवयात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबूगढ़ छावनी से आए आईटीबीपी के जवानों ने सलामी गारद दी। मृतक जवान के सबसे बड़े पुत्र बिटटू ने जवान के शव को मुखाग्नि दी। मृतक ने अपने पीछे पत्नी मुन्नी देवी, तीन पुत्र बिटटू, अरूण, मोहित, पुत्री खुशबू को छोड़ा है। तीनों पुत्र और पुत्री की शादीशुदा बताये गये हैं। मृतक जवान के पार्थिव शरीर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद हिमायत अली, जिला पंचायत सदस्य सुनील चरौरा ने श्रद्धांजलि दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।