ओपीडी में इलाज कराने को लगी रही भीड़
मधेपुरा के सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही, जिसमें ज्यादातर लोग सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थे। मौसम में बदलाव के कारण लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। चिकित्सकों ने खान-पान में...

मधेपुरा, संवाद सूत्र। सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने के लिए बुधवार को मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी के जनरल कक्ष में तीन चिकित्सक मरीजों से घिरे रहे। ओपीडी में ज्यादातर मरीज सर्दी- जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित पाए गए। वहीं इमरजेंसी वार्ड में उल्टी- दस्त से पीड़ित आधा दर्जन मरीज भर्ती कराए गए। मौसम में बदलाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है। लोगों को कभी तेज धूप और उमस भरी गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है तो कभी पारा लुढ़कने से मौसम खुशनुमा हो रहा है। तापमान में हो रहा उतार- चढ़ाव लोगों की सेहत भारी गुजर रहा है।
लोग सर्दी, खांसी-जुकाम, बुखार आदि बीमारियों से पीड़त हो रहे हैं। सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को इलाज कराने मरीजों की भीड़ लग गई। ओपीडी के जनरल कक्ष के सामने सुबह 10 बजे से मरीजों की भीड़ जुट गई। ओपीडी में मौजूद सुरक्षा गार्ड मरीजों को कतारबद्ध करने में मशक्कत करते नजर आए। ओपीडी के जनरल कक्ष में तीन चिकत्सिक मरीजों से घिरे नजर आए। ओपीडी के जनरल कक्ष में इलाज कराने पहुंचे मरीज ज्यादातर सर्दी,जुकाम,बुखार से पीड़ित पाए गए। सदर अस्पताल के चिकत्सिक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि उमस भरी गर्मी में लोगों को खान- पान में विशेष एहतियात बरतना चाहिए। मशालेदार चीजों से सावधानी बरतनी चाहिए। दूषित खानपान बीमारियों का बड़ा कारण बन रहा है। स्वस्थ रहने के लिए लोगों को जहां तक संभव हो ताना भोजन करना चाहिए। बासी सामान खाने से बचना चाहिए। ज्यादा ठंडा पानी से दूर रहें। स्वच्छ पानी पिएं। उन्होंने बताया कि लोगों को तेज धूप में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। दूसरी ओर इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को उल्टी दस्त से पीड़ित आधा दर्जन मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराए गए। दोपहर बाद सभी मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।