patna police did not get clue in bn college bomb blast raid at many hostels बीएन कॉलेज में किसने की बमबाजी, पुलिस को अब तक नहीं मिले सुराग; कई छात्रावासों में रेड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newspatna police did not get clue in bn college bomb blast raid at many hostels

बीएन कॉलेज में किसने की बमबाजी, पुलिस को अब तक नहीं मिले सुराग; कई छात्रावासों में रेड

B.N College Patna: पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि पुलिस ने आरोपित छात्रों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। हॉस्टल व उसके आसपास के इलाकों में भी नजर रखी जा रही है। बीएन कॉलेज के प्राचार्य के बयान पर अज्ञात छात्रों के उपर जान से मारने की नियत से बमबारी करने की एफआईआर दर्ज की गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 15 May 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
बीएन कॉलेज में किसने की बमबाजी, पुलिस को अब तक नहीं मिले सुराग; कई छात्रावासों में रेड

B.N College Patna: वर्चस्व के लिये पटना के बीएन कॉलेज परिसर में बमबाजी करने वाले हॉस्टल के एक गुट के छात्रों का अब तक सुराग नहीं मिल सका है। हालांकि कुछ आरोपितों का नाम पुलिस के हाथ लगा है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। मंगलवार को हुई बमबाजी की घटना के बाद काफी संख्या में छात्र बीएन कॉलेज हॉस्टल छोड़कर चले गये हैं। पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि पुलिस ने आरोपित छात्रों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। हॉस्टल व उसके आसपास के इलाकों में भी नजर रखी जा रही है। बीएन कॉलेज के प्राचार्य के बयान पर अज्ञात छात्रों के उपर जान से मारने की नियत से बमबारी करने की एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मंगलवार को हिरासत में लिये गये दो छात्रों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिखी। लिहाजा पुलिस ने उन्हें पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया।

इधर, मंगलवार की देर रात पुलिस ने कैवेंडिस और बी एन कॉलेज हॉस्टल में छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर साइंस कॉलेज के कैवेंडिस छात्रवास में हुई छापेमारी के दौरान पुष्कर सिंह नाम के छात्र को एक पिस्टल, एक जिंदा गोली और तीन खोखे के साथ पकड़ा गया। हथियार को उसने बैग में छिपाकर रखा था। पीरबहोर थानेदार के मुताबिक पुष्कर पर पहले से भी केस दर्ज है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है।

ये भी पढ़ें:छात्र भागे और परीक्षा थमी, बीएन कॉलेज प्रशासन भी डरा;बमबाजी के बाद कैसे हालात
ये भी पढ़ें:पटना में बमबाजी से दहला बीएन कॉलेज का छात्रावास, एक जख्मी; बवाल के बाद सड़क जाम

घायल छात्र की स्थिति गंभीर

पटना, बीएन कॉलेज परिसर में हुई बमबाजी के दौरान घायल हुआ छात्र सुधीर कुमार वेंटिलेटर पर है। पटना के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। बुधवार को परिजन उसे निजी अस्पताल से सासाराम स्थित एक सरकारी अस्पताल में लेकर चले गये। छात्र के कई साथी उसे देखने के लिये निजी अस्पताल पहुंचे थे। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। छात्र के सिर में गंभीर चोट आई थी। दो भाइयों में सुधीर बड़ा है। कुछ माह पहले ही सुधीर के छोटे भाई की बीमारी से मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:बिहार में 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति, कितने अंकों की होगी परीक्षा; जाने
ये भी पढ़ें:बिहार के जनजातीय समूह को अब मिलेगा पक्का मकान, पीएम जन-मन योजना होगी लागू