bomb blast at bn college hostel patna university पटना में बमबाजी से दहला बीएन कॉलेज का छात्रावास, एक जख्मी; बवाल के बाद सड़क जाम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbomb blast at bn college hostel patna university

पटना में बमबाजी से दहला बीएन कॉलेज का छात्रावास, एक जख्मी; बवाल के बाद सड़क जाम

बमबाजी से पटना में स्थित बीएन कॉलेज छात्रावास दहल उठा है। बताया जा रहा है कि यहां आपसी विवाद हुआ था। जिसके बाद छात्रावास में सैकड़ों छात्र घुस गए। इसके बाद लगातार यहां बमबाजी हुई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 13 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
पटना में बमबाजी से दहला बीएन कॉलेज का छात्रावास, एक जख्मी; बवाल के बाद सड़क जाम

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज छात्रावास में जबरदस्त बमबाजी हुई है। बमबाजी से बीएन कॉलेज छात्रावास दहल उठा है। बताया जा रहा है कि यहां आपसी विवाद हुआ था। जिसके बाद छात्रावास में सैकड़ों छात्र घुस गए। इसके बाद लगातार यहां बमबाजी हुई है। इस बमबाजी में एक लड़का जख्मी भी हुआ है। बताया जा रहा है कि लड़के के सिर पर बम लगा है और वो काफी जख्मी हो गया है। इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है।

बिहार नेशल कॉलेज यानी B.N College के छात्रावास में हुई इस बमबाजी से इलाके के लोग भी सहम गए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, यहां छात्रावास में रहने वाले छात्रों की स्थानीय लोगों से मारपीट हुई थी। इसके बाद अब छात्रावास के अंदर बमबाजी की बात सामने आ रही है। मारपीट का आरोप छात्रावास के छात्रों पर लगा है।

 

bn college bomb blast

कॉलेज कैंपस में बमबाजी के बाद बीएन कॉलेज के छात्रों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। मुख्य सड़क को जाम किए जाने की वजह से वहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, बमबाजी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच चुकी है। छात्रावास के अंदर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें खून के छींटे नजर आ रहे हैं। फिलहाल इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।

 

bn college bomb blast

बीएन कॉलेज में बमबाजी के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। यह जानाकरी सामने आ रही है कि अर्थशास्त्र के एक छात्र हर्ष को परीक्षा के दौरान छात्रावास के छात्रों ने उठाया है। बहरहाल बमबाजी के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज को भी खंगाला है।

बीएन कॉलेज में सीसीटीवी फुटेज देखती पुलिस

बीएन कॉलेज में बमबाजी की यह घटना दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुई है। इस दौरान वहां सीआईए परीक्षा चल रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रावास की ओर से पहले बम फेंका गया था। बमबाजी और बवाल के बाद छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया है।

bn college bomb blast

सैदपुर छात्रावास में छात्र की हत्या

आपको याद दिला दें कि अभी हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि पटना के चर्चित सैदपुर छात्रावास में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नवादा जिले के रहने वाले इस छात्र की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई थी। आपसी विवाद में सैदपुर छात्रावास में गोली चली थी। सैदपुर छात्रावास में छात्र की गोली मारकर हुई हत्या से हड़कंप मच गया था।

ये भी पढ़ें:700 लोगों ने नहीं पहचाना, पटना एयरपोर्ट पर पाइप में मिली महिला की लाश बनी पहेली