Uttar Pradesh to Create 78 000 Acre Land Bank for Industrial Growth पूरे राज्य में बनेगा 78,000 एकड़ का बनाया जाये भूमि बैंक, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh to Create 78 000 Acre Land Bank for Industrial Growth

पूरे राज्य में बनेगा 78,000 एकड़ का बनाया जाये भूमि बैंक

Lucknow News - पांचवी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी के लिए तैयारी शुरू विभिन्न औद्योगिक नीतियों के तहत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
 पूरे राज्य में बनेगा  78,000 एकड़ का बनाया जाये भूमि बैंक

-पूरे राज्य में 78,000 एकड़ का बनाया जाये भूमि बैंक लखनऊ, विशेष संवाददाता नई औद्योगिक परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश में 78 हजार एकड़ का भूमि बैंक बनेगा। साथ ही विभिन्न औद्योगिक नीतियों के तहत कम से कम 10 एंकर इकाइयां स्थापित की जाएंगी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने यह निर्देश मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में दिए। इसमें आगामी पांचवीं ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह के लिए उनकी प्रगति और तैयारियों पर भी चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के अनुरूप निवेश में तेजी लाने के लिए औद्योगिक विकास विभाग को 5 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया है।

78,000 एकड़ भूमि बैंक बनाने के लक्ष्य की चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि बीमार इकाइयों की भूमि का उपयोग किया जाए। कम उपयोग वाली विभागीय भूमि का अधिग्रहण कराया जाए। जिलाधिकारियों और प्राधिकरण के उपाध्यक्षों को लक्ष्य आवंटित किया जाए। 200 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं की समीक्षा इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं का रोडमैप पेश किया। उन्होंने इनवेस्टमेंट इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए 34 ऑपरेशनल पॉलिसीज और इंसेन्टिव के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया। इन्वेस्ट यूपी टीम और संबंधित विभागों को जीबीसी तैयारियों में तेजी लाने के लिए समर्पित एकाउंट प्रबंधन और अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव स्तर पर बैठकों का आयोजन करने के निर्देश जारी किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।