Rahul Gandhi and 62 Congress Leaders to Hold Education Dialogue in Bihar on May 15 राहुल समेत 62 कांग्रेस नेता 15 को करेंगे शिक्षा न्याय संवाद, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRahul Gandhi and 62 Congress Leaders to Hold Education Dialogue in Bihar on May 15

राहुल समेत 62 कांग्रेस नेता 15 को करेंगे शिक्षा न्याय संवाद

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 15 मई को बिहार यात्रा पर रहेंगे। वे दरभंगा में छात्रों के साथ संवाद करेंगे। कांग्रेस शिक्षा न्याय संवाद के तहत छात्रों की समस्याओं पर चर्चा करेगी और न्याय पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
राहुल समेत 62 कांग्रेस नेता 15 को करेंगे शिक्षा न्याय संवाद

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के 62 नेता 15 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे। ये राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस की शिक्षा न्याय संवाद में शामिल होंगे। राहुल गांधी दरभंगा में छात्रों के साथ संवाद करेंगे। उसी समय अन्य नेता भी जनसंवाद करेंगे। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने सदाकत आश्रम में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के छात्रों से शिक्षा न्याय संवाद एससी-एसटी, ओबीसी छात्रावासों और कम्युनिटी हॉल में होगा। इसमें राज्य की शिक्षा और छात्रों के हालात पर चर्चा होगी। इसमें उठे मुद्दे के आधार पर पार्टी न्याय पत्र तैयार करेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार की शक्ति से ही देश की प्रगति संभव है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के 358 प्रखंडों में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं खुला, स्थायी शिक्षकों की भारी कमी है। डबल इंजन सरकार बिहार में शिक्षा, उद्योग और बुनियादी ढांचे में निवेश करने के बजाय सारा पैसा गुजरात भेज रही है। संवाददाता सम्मेलन में एससी, एसटी, ईबीसी, महिला वर्ग की मुख्य रूप से पांच मांगों को छात्र नेता त्रिलोकी कुमार मांझी, रंजीत पंडित, भाग्य भारती, मनीष पासवान ने उठाया। इन छात्र नेताओं ने 50 फीसदी आरक्षण की सीमा बढ़ाने, निजी क्षेत्र में नौकरी, एससी-एसटी सब प्लान लागू करने, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा को पूरी तरह लागू करने की मांग की। इस दौरान प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय और सौरभ सिन्हा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।