24 kg sealed drugs were found in bricks stones in the court everyone shocked now SP has ordered high level enquiry 24 किलो सीलबंद ड्रग्स कोर्ट में निकला ईंट-पत्थर; हर कोई रह गया हैरान, अब एसपी ने बैठाई हाई लेवल जांच, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar News24 kg sealed drugs were found in bricks stones in the court everyone shocked now SP has ordered high level enquiry

24 किलो सीलबंद ड्रग्स कोर्ट में निकला ईंट-पत्थर; हर कोई रह गया हैरान, अब एसपी ने बैठाई हाई लेवल जांच

मोतिहारी में अजब-गजब मामला सामने आया है। जब रेल पुलिस द्वारा जब्त 24 किलो सीलबंद मादक पदार्थ कोर्ट में जांच के दौरान ईंट-पत्थर निकला। जिसके बाद मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, मोतिहारीTue, 13 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
24 किलो सीलबंद ड्रग्स कोर्ट में निकला ईंट-पत्थर; हर कोई रह गया हैरान, अब एसपी ने बैठाई हाई लेवल जांच

रेल पुलिस द्वारा जब्त मादक पदार्थ कोर्ट में जांच के दौरान ईंट-पत्थर निकला। घटना सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सुगौली रेल पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। आरपीएफ आउटपोस्ट सुगौली और रेल थाना सुगौली की संयुक्त टीम ने पांच मार्च को स्टेशन परिसर में तीन पीठू बैग से लावारिस हालत में 24.390 किलोग्राम चरस बरामदगी का दावा किया था।

कार्यपालक दंडाधिकारी सह सुगौली अंचलाधिकारी कुन्दन कुमार की मौजूदगी में मादक पदार्थ का वजन कर उसे सीलबंद किया गया और पैकेट को सुगौली रेल पुलिस को सौंप दिया गया। रेल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मादक पदार्थ को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां जांच के दौरान पैकेट से ईंट-पत्थर मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल एसपी वीणा कुमारी ने सुगौली रेल थाना पहुंचकर मामले की जांच की। घटना से सुगौली रेल पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। लोग हैरानी जता रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में जब्त चरस न्यायालय पहुंचने के बाद कैसे ईंट-पत्थर में तब्दील हो गया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में तीन गुना बढ़ी ड्रग्स तस्करी, तस्करों ने बदला लिया है रूट
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार, 1.99 लाख नशीली दवाई जब्त, 6 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:पाक से आई नशे की खेप, J&K पुलिस ने जब्त की 100 करोड़ की हेरोइन

रेल एसपी, मुजफ्फरपुर वीणा कुमारी ने बताया कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो रही है। जांच में जो भी पदाधिकारी व पुलिसकर्मी दोषी पाये जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।