RK Public School Students Excel in Exams Top Performers Revealed समीक्षा कुमारी 95.4% अंक लाकर आरके पब्लिक स्कूल की रही टॉपर, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsRK Public School Students Excel in Exams Top Performers Revealed

समीक्षा कुमारी 95.4% अंक लाकर आरके पब्लिक स्कूल की रही टॉपर

गढ़वा के आरके पब्लिक स्कूल सोनपुरवा की समीक्षा कुमारी ने 95.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया। हर्ष कुमार यादव दूसरे स्थान पर रहे। अन्य छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्कूल के सभी छात्रों ने सफलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 14 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
समीक्षा कुमारी 95.4% अंक लाकर आरके पब्लिक स्कूल की रही टॉपर

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में संचालित आरके पब्लिक स्कूल सोनपुरवा की छात्रा समीक्षा कुमारी 95.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप रही। उसके अलावा स्कूल के हर्ष कुमार यादव 95 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। स्कूल के रूद्राक्ष तिवारी ने 94.8, अमन कुमार गुप्ता 94.2, संस्कृति कुमारी 92.8, अपसा मिनहाज 91.4, अमन तिवारी 90.8, प्राची कुमारी 90.4, कुमार आर्यन और आदित्य गुप्ता बराबर-बराबर 90 प्रतिशत अंक लाकर टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे। वहीं आरके पब्लिक स्कूल ऊंचरी में प्रीति कुमारी 89.6, कयनात नाज 87.6, बादल कुमार 86.2, आरुषि प्रिया 83.6 और रौनक कुमार तिवारी 81.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉप पांच में जगह बनाने में सफल रहे।

उसी तरह अधौरा स्थित आरके पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। परीक्षा में 29 बच्चे बैठे थे। सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता पाई है। इशिका गुप्ता 94 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉपर रही। वहीं टॉप फाइव में युवराज पांडेय 89, रागिनी कुमारी 86, शिवम् कुमार रजवार 85, प्राची सिंह 83 प्रतिशत अंक लाकर सफलता प्राप्त की। स्कूल के प्रिंसिपल एलके ओझा ने कहा कि स्कूल परिणाम शत प्रतिशत रहा है। शिक्षकों के बेहतरीन मार्गदर्शन और बच्चों के कठिन परिश्रम से यह संभव हो पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।