सर्वर डाउन रहने के कारण राशन वितरण में हो रही परेशानी
सरकार की ओर से पीडीएस दुकानों में राशन वितरण के लिए दिए गए 2 जी नेटवर्क की ई पोश मशीनें डीलरों और लाभुकों के लिए परेशानी का कारण बन गई हैं। मशीन का सर्वर लगातार डाउन रहने से लाभुकों को राशन पाने के...

केतार, प्रतिनिधि। सरकार की ओर से पीडीएस दुकानों में लाभुकों के बीच राशन वितरण करने के लिए उपलब्ध कराए गए टू जी नेटवर्क का सिम लगा ई पोश मशीन डीलरों और लाभुकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। टू जी नेटवर्क के ई पोश मशीन का सर्वर लगातार डाउन रहने के कारण डीलरों को राशन वितरण में जहां भारी परेशानी हो रही है वहीं ई पोश मशीन में अपने अंगूठे को लगाने के लिए लाभुकों को पूरे दिन इंतजार करना पड़ता है। उससे लाभुक परेशान हैं। डीलरों ने बताया कि ई पोश मशीन का सर्वर लगातार डाउन रहने के कारण लाभुकों के बीच समय से खाद्यान्न वितरण करने में उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
डीलरों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित जिला आपूर्ति पदाधिकारी से ई पोश मशीन में लगे टू जी नेटवर्क के सिम को बदलने और फोर जी नेटवर्क का सिम ई पोश मशीन में लगाने की मांग किया है। उससे सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन का वितरण लाभुकों के बीच निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जा सकेगा। डीलरों ने बताया कि पूरे दिन इंतजार करने के बाद दो चार लोगों के बीच ही राशन वितरण हो रहा है। उक्त कारण अपनी बारी का इंतजार कर रहे लाभुक डीलरों से नोकझोंक करने पर उतारू हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।