आयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास देने से नाराज युवक ने दी आत्मदाह की चेतावनी
फोटो भवनाथपुर एक-ऋषि कुमार साह प्रखंड के अरसली पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा पैसा लेकर बड़े पैमाने पर आयोग्य

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के अरसली पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा पैसा लेकर बड़े पैमाने पर आयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिये जाने को लेकर अरसली उतरी निवासी ऋषि कुमार साह ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उसने चेतावनी दी है कि मामले में जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो डीसी कार्यालय के समक्ष ही आमरण अनशन के बाद वह आत्मदाह कर लेगा। आवेदन में ऋषि ने जिक्र किया है कि अरसली उत्तरी में पूर्व में पीएम आवास प्राप्त लाभुक को ही अबुआ आवास दिया गया है। साथ ही वर्तमान में जिन लाभुकों को पीएम आवास मिला है उनमें अधिक से अधिक लोगों के पास पक्का मकान है।
पीएम आवास का जियो टैग धमेंद्र यादव के द्वारा गलत तरीके से किया जा रहा है। यह कोई भी विभागीय व्यक्ति नहीं है। उसे पंचायत सचिव, मुखिया, आवास को ऑर्डिनेटर और रोजगार सेवक के द्वारा अवैध रूप से रखा गया है। उक्त व्यक्ति के द्वारा अबुआ आवास में बहुत गलत किया जा रहा है। यह व्यक्ति आवास के नाम पर 10 से 30 हजार रुपए अवैध तरीके से वसूली कर जियो टैग कर रहा है। साथ ही आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारी को भी आवास का लाभ दिया जा रहा है। 2021-2022 में जिसे आवास मिला था पैसा लेकर उसे भी अबुआ आवास का लाभ दिया गया है। ऋषि ने उपायुक्त से उक्त मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं हुआ तो अगले 28 मई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करेंगे। उसी दिन शाम चार बजे आत्मदाह कर लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।