महाबोधि मंदिर मुक्ति आंदोलन से जुड़े लोगों ने किया हंगामा, स्थिति नियंत्रण में
महाबोधि मंदिर में मुक्ति आंदोलन से जुड़े लोगों ने एक भिक्षु के साथ मारपीट के विरोध में हंगामा किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और मंदिर परिसर को खाली कराया। जिलाधिकारी ने मामले की जांच शुरू...

महाबोधि मंदिर मुक्ति आंदोलन से जुड़े लोगों ने किया हंगामा, स्थिति नियंत्रण में मंदिर के अंदर एक भिक्षु के साथ मारपीट करने की खबर से हुए आक्रोशित -पुलिस और स्थानीय लोगों ने संभाली स्थिति -जिलाधिकारी ने की मामले की जांच बोधगया, निज प्रतिनिधि। महाबोधि मंदिर में मंगलवार की देर शाम मुक्ति आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारियों ने हंगामा किया। उनका कहना था कि मंदिर के अंदर एक भिक्षु के साथ मारपीट की गयी है। पुलिस ने मंदिर परिसर को खाली करवा दिया है। स्थिति नियंत्रण में है। जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर के अंदर पंच पांडव मंदिर के बरामदे में कुछ लोग नारेबाजी और शोर-शराबा कर रहे थे।
वहां सादे लिबास में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन लोगों को बाहर कर दिया। थोड़ी देर बाद वे लोग भीड़ के साथ पहुंच गए और बीटीएमसी के पास सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों से उलझ गए। इससे स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए। इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर पहुंचे बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सीओ महेश कुमार और स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर हालात को काबू में किया। आंदोलनकारियों ने मे आई हेल्प यू काउंटर के पास जमा होकर हंगामा किया। आंदोलनकारियों ने कहा कि उनके साथ तू-तू, मैं-मैं और धक्का-मुक्की की गई। आंदोलनकारियों ने मंदिर के अंदर एक भिक्षु के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि थोड़ी देर बाद आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भंते विनयार्च कुछ अनुयायियों के साथ सक्रिय हो कर पहुंच गए और मंदिर परिसर के बाहर माहौल को गर्म कर दिया। हंगामा करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। महाबोधि मंदिर को कराया गया खाली किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने एहतियातन मंदिर परिसर को खाली करा दिया। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बरकरार है। गौरतलब है कि महाबोधि मंदिर का प्रबंधन बौद्ध समुदाय के हाथों में सौंपने की मांग को लेकर करीब तीन माह से धरना चल रहा है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। मामले की सूचना पर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम भी बोधगया पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मौके पर डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी, सदर एसडीओ, बोधगया एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं कोट आंदोलनकारी अचानक महाबोधि मंदिर के पहुंच गए और सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय लोगों से उलझने की कोशिश की। स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस के सभी वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। -रामानंद कुमार कौशल, सिटी एसपी, गया कोट अपनी मांग रखने का सबको अधिकार है। लेकिन, जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ. त्यागराजन, डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।