Severe Storm Causes Blackout and Crop Damage in Bettiah District आंधी-पानी से चरमराई बिजली आपूर्ति, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSevere Storm Causes Blackout and Crop Damage in Bettiah District

आंधी-पानी से चरमराई बिजली आपूर्ति

सोमवार की देर शाम बेतिया जिले में आई आंधी-पानी से अनेक पेड़-पौधे सड़कों और बिजली के तारों पर गिर गए, जिससे बेतिया और बगहा में नौ घंटे का ब्लैकआउट हुआ। फसलों को नुकसान हुआ, लेकिन बारिश ने गन्ना, सब्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 13 May 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
आंधी-पानी से चरमराई बिजली आपूर्ति

बेतिया बेतिया, प्रतिनिधि। जिले सोमवार देर शाम आई आंधी-पानी में जगह-जगह पेड़-पौधे उखड़कर सड़क, बिजली के पोल व तार आदि पर गिर गये। इससे बेतिया और बगहा में नौ घंटे ब्लैक आउट रहा। वहीं आंधी से आधे दर्जन प्रखंडों में आम-लीची व मक्का की फसलों की क्षति हुई है। जबकि बारिश से गन्ना, सब्जी और बागवानी फसलों को संजीवनी मिली है। भीषण गर्मी के कारण खेतों में नमी खत्म हो गई थी। लेकिन बारिश से खेतों में नमी आ गई है। बारिश से जिले में 1.47 लाख हेक्टेयर में लगे गन्ने की फसलों को फायदा हुआ है। जबकि सब्जी और आम तथा लीची के फसलों को संजीवनी मिली है।

जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय की माने तो इस वर्ष बेहतर खरीफ उत्पादन होने की संभावना है। समय से खेतों में बिचड़ा गिराने का अवसर किसानों को मिलेगा। उन्होंने सभी किसानों से खेतों की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए ढैंचे की खेती करने का आह्वान किया। मझौलिया में बजरंग खाद प्राइवेट लिमिटेड का छप्पर उड़ा : मझौलिया। सोमबार की रात आयी आंधी पानी मे भारी क्षति हुई। सैकड़ों झुग्गी झोपड़ियां और पेड़ों की टहनियां टूट गई। पेड़ों से आम का फल टूट कर अलग हुआ। लीची की बड़ी क्षति हुई।बिजली का तार कई जगहों पर टूट कर गिर गया । मझौलिया नानोसती पथ के बिनवलिया पुल से पहले अवस्थित चिमनी के समीप बजरंग खाद प्राइवेट लिमिटेड छप्पर धराशायी हो गया। छप्पर के गिरने से लाखों रुपये मूल्य का उपस्कर नष्ट हो गया। मैनेजर विक्रम आदित्य ने बताया है कि तेज आंधी आने से काफी क्षति हुआ है।यहां चीनी मिल के फ्रेश मड को गलाकर खाद का निर्माण किया जाता है।55 आरडी पुल के पास एक पेड़ रतन महतो के झुग्गी झोपड़ी पर गिर गया।मिठाई समेत अन्य खाद्य सामग्री बर्बाद हो गया। मझौलिया धोकरहा पथ के कुष्ट रोगियों के घर के नजदीक एक आम का पेड़ बिजली के तार पर टूटकर गिर पड़ा है, नतीजतन आज सुबह में आवाजाही में बड़ी परेशनियों का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।