Outstanding CBSE Results Central Public School and Ravi Shankar School Shine 99% अंक लाकर सीपीएस की आस्था ने मनवाया लोहा, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsOutstanding CBSE Results Central Public School and Ravi Shankar School Shine

99% अंक लाकर सीपीएस की आस्था ने मनवाया लोहा

समस्तीपुर में सीबीएसई बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी हुआ, जिसमें सेंट्रल पब्लिक स्कूल की आस्था ने 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, रवि शंकर स्कूल के दुर्गा ने दसवीं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 14 May 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
99% अंक लाकर सीपीएस की आस्था ने मनवाया लोहा

समस्तीपुर। सीबीएसई बारहवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। इसमें शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल का शानदार परिणाम रहा। आस्था ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आस्था ने बायोलॉजी और केमिस्ट्री में 99 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में नाम रौशन किया है। जैनब रहमान, मलय मयंक, कीर्ति राज, मोहम्मद यूसुफ रजा, गैरव व मानस की अग्रेजी, फिजिक्स, गणित, बायोलॉजी और केमिस्ट्री में 95 से लेकर 99 अंक मिले। स्कूल का ओवरआल परिणाम प्रशंसनीय है। 100 से अधिक बच्चों को विशेष योग्यता वाले अंक आये हैं। सफल बच्चों को स्कूल के निदेशक मो. आरिफ व सह निदेशिका सहमीना आरिफ के अलावा सभी शिक्षकों ने बधाई दी है।

विशिष्ट उपलब्धियां इस प्रकार हैं - आस्था को 96, जैनव रहमान को 93, मलय मयंक को 92, कीर्ति राज को 90 व मो. युसूफ को 89 % अंक मिले हैं। रवि शंकर स्कूल के दुर्गा को दसवीं में मिला 97.8 प्रतिशत अंक : हसनपुर। हसनपुर प्रखंड के खरहिया स्थित रवि शंकर पब्लिक स्कूल के छात्र दुर्गा प्रसाद ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है। निदेशक शिवम राय ने बताया कि इस वर्ष कुल 213 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। जिसमें दुर्गा प्रसाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं शुभम कुमार ने 91.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान, दिव्य प्रकाश ने 90 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान एवं स्मृति प्रेरणा ने 89 प्रतिशत अंक लाकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। निदेशक श्री शिवम राय ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।