Vehicle Accident in Haldwani Family s Car Falls into Gorge While Overtaking Truck रानीखेत जा रहे परिवार का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत दो घायल, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsVehicle Accident in Haldwani Family s Car Falls into Gorge While Overtaking Truck

रानीखेत जा रहे परिवार का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत दो घायल

हल्द्वानी में खटीमा से रानीखेत जा रहे एक परिवार का वाहन पुल से नीचे खाई में गिर गया। हादसे में चालक और उसकी सास घायल हो गए। उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 14 May 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
रानीखेत जा रहे परिवार का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत दो घायल

हल्द्वानी। खटीमा से रानीखेत जा रहे एक परिवार का वाहन हल्द्वानी काठगोदाम के पास ट्रक को पास देने के चक्कर में पुल से नीचे खाई में गिर गया। हादसे में चालक समेत दो घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल लाया गया है। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि वाहन संख्या यूके 01 ए 1741 गौलापार से काठगोदाम की ओर आ रहा था। वाहन में चालक अमीर अहमद पुत्र रोजी अली खान निवासी रानीखेत जामा मस्जिद अल्मोड़ा अपनी सास सुधरा पत्नी अब्दुल अजीज लेकर खटीमा से रानीखेत अपने ससुराल को जा रहा था। इसी दौरान सीआरपीएफ कैंप के पास मोड़ पर सामने से आ रहा कैंटर को पास देने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित हो गया और पुल से उतरकर खाई में गिर गया।

हादसे में कार सवार दोनों को चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। इधर, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।