Bride s Wedding Engagement Ruined by Misleading Rumors and Threats शादी की तैयारियों के बीच आरोपियों ने तुड़वा दिया रिश्ता, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBride s Wedding Engagement Ruined by Misleading Rumors and Threats

शादी की तैयारियों के बीच आरोपियों ने तुड़वा दिया रिश्ता

Muzaffar-nagar News - शादी की तैयारियों के बीच आरोपियों ने तुड़वा दिया रिश्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 14 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
शादी की तैयारियों के बीच आरोपियों ने तुड़वा दिया रिश्ता

घर में चल रही बेटी की शादी की तैयारियों के बीच आरोपियों ने वर पक्ष को होने वाली दुल्हन व उसके परिवार के बारे में अनर्गल बातें कहकर गुमराह कर दिया। जिससे बेटी का रिश्ता टूट गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव जौली में दबंगई दिखाकर युवती का रिश्ता टूट जाने का मामला प्रकाश आया है। जहां निवासी व्यक्ति ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री का रिश्ता कस्बा जानसठ निवासी युवक के साथ तय हुआ था। आगामी 17 मई को बारात आनी थी।

शादी समारोह की सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी थी। गत 11 मई को क्षेत्र के गांव बेहड़ा थ्रू व यूसुफपुर निवासी व्यक्तियों ने जानसठ के वर पक्ष को आपत्तिजनक व भ्रामक बातें वीडियो वायरल करने आदि को कहकर भ्रमित कर दिया, जिससे पीड़ित की पुत्री का रिश्ता टूट गया। पीड़ित ने बताया कि उसे पांच लाख का आर्थिक नुकसान होने के साथ साथ सामाजिक ख्याति को नुकसान हुआ है। वहीं आरोपी एक राय होकर सत्यम निवासी बेहड़ा थ्रू के साथ जबरदस्ती युवती की शादी की धमकी दे रहे हैं। साथ ही अन्य कहीं शादी करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे पीड़ित का परिवार भयभीत है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सत्यम व उसके पिता सोहनवीर निवासी बेहड़ा थ्रू तथा अंकित व शुभम निवासी यूसुफपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।