Teacher Shortage Affects Education at Block Colony Middle School गोह प्रखंड कॉलोनी मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी, युवा लीड, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTeacher Shortage Affects Education at Block Colony Middle School

गोह प्रखंड कॉलोनी मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी, युवा लीड

हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और संस्कृत के शिक्षक नहीं नहीं फोटो- 14 मई एयूआर 8 कैप्शन- गोह का प्रखंड कॉलोनी मध्य विद्यालय गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड मुख्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 14 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
गोह प्रखंड कॉलोनी मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी, युवा लीड

गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कॉलोनी मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षण व्यवस्था प्रभावित रही है। छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पढ़ाने को मजबूर हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्रनाथ किशोर ने बताया कि विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद स्थिति जस की तस है। वर्तमान में केवल एक उर्दू शिक्षिका सविस्ता परवीन मिडिल स्कूल में कार्यरत हैं जबकि हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और संस्कृत जैसे विषयों के लिए कोई शिक्षक नहीं है। स्कूल में कुल 572 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं जिनमें पहली कक्षा में 20, दूसरी में 30, तीसरी में 41, चौथी में 41, पांचवीं में 70, छठी में 104, सातवीं में 126 और आठवीं में 140 बच्चे शामिल हैं।

इसके बावजूद केवल आठ शिक्षक कार्यरत हैं। स्कूल में 20 कक्षाएं, शौचालय और पेयजल की सुविधा उपलब्ध है लेकिन सुरक्षित चहारदीवारी नहीं होने से उपकरण असुरक्षित हैं। मात्र तीन फीट उंची बाउंड्री के कारण चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भी इसी परिसर से संचालित होता है। आधारभूत संरचना के बावजूद शिक्षकों की कमी इस महत्वपूर्ण स्कूल की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। विडंबना यह है कि प्रखंड के कुछ स्कूलों में छात्रों की संख्या से अधिक शिक्षक तैनात हैं। बीईओ अशोक कुमार ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी की जानकारी विभाग को दी गई है। जल्द ही विषयवार शिक्षक भेजे जाएंगे। नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।