करौं : उपप्रमुख के नेतृत्व में रसोईया का चयन
जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में 60 वर्ष से ऊपर के रसोइयों का चयन किया गया। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमरा में पुरानी रसोईया चंद्रावती देवी की जगह सुगंती देवी...

करौं, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के जिन विद्यालयों में रसोईया का उम्र 60 वर्ष हो गया है, वहां नए ढंग से रसोईया का चयन करने का निर्देश दिया गया था। इसी आलोक में प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमरा में उप प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में रसोईया चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पुरानी रसोईया चंद्रावती देवी के स्थान पर सुगंती देवी का चयन नए रसोईया के रूप में किया गया l मौके पर उप प्रमुख राजेश कुमार ने कहा कि चयनित नया रसोईया विद्यालय समय पर आएं और स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन बनाकर मासूम बच्चे को परोसने का काम करें l उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान की गई है l जिसमें मध्यान भोजन, पोशाक, किताब, छात्रवृत्ति, बैग, जूता, मौजा,स्वेटर, आदि नि:शुल्क दिया जाता है l इसलिए सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का कार्य करें l ताकि बच्चों का भविष्य निखर सके और अपना रिजल्ट बेहतर से बेहतर कर सके l मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी द्वारा प्रतिनियुक्ति सहायक अध्यापक सह सचिव बैद्यनाथ मंडल, संकुल साधन सेवी आनंद प्रकाश सिंह, समाजसेवी दिलीप पाठक सहित अनय ग्रामीण मौके पर मौजूद थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।