Grand Kalash Yatra Marks Inauguration of 12-Month Katha Mahayagya in Sambl कल्कि नगरी में 12 माह 12 कथा का शुभारंभ, पंजाबी मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGrand Kalash Yatra Marks Inauguration of 12-Month Katha Mahayagya in Sambl

कल्कि नगरी में 12 माह 12 कथा का शुभारंभ, पंजाबी मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा

Sambhal News - कल्कि प्राकट्य स्थल संभल में 12 माह 12 कथा महायज्ञ श्रृंखला का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ। पहली कथा 14 से 20 मई तक सनातन धर्म पंजाबी मंदिर में होगी, जिसमें कल्कि नगरी के तीर्थों की महिमा का वर्णन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 15 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
कल्कि नगरी में 12 माह 12 कथा का शुभारंभ, पंजाबी मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा

कल्कि प्राकट्य स्थल संभल में राष्ट्रीय कल्कि स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में 12 माह 12 कथा महायज्ञ श्रृंखला का शुभारंभ बुधवार को हरिहर मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा से हुआ। इस पवित्र आयोजन की प्रथम कथा 14 मई से 20 मई तक सनातन धर्म पंजाबी मंदिर, संभल में आयोजित हो रही है। जहां श्री श्री 1008 मधुसूदनाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से कल्कि नगरी के 68 तीर्थों और 19 पवित्र कूपों की महिमा का विस्तृत वर्णन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य कल्कि तीर्थ नगरी के धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को उजागर करना, और उसे पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार से आग्रह करना है।

कलश यात्रा का शुभारंभ वन विहार आश्रम, महोरा लखुपुरा से हुआ, जहां परम पूज्य महंत श्री कृष्णानंद पुरी त्यागी महाराज ने यात्रियों को आशीर्वाद प्रदान किया। यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और चारों ओर भक्ति और उल्लास का वातावरण व्याप्त रहा। पूरे सप्ताह चलने वाली यह कथा न केवल कल्कि अवतार के आगमन का संदेश देगी, बल्कि लोगों को कल्कि नगरी के हर तीर्थ स्थल की आध्यात्मिक महिमा से भी अवगत कराएगी। यह आयोजन आने वाले महीनों में अन्य तीर्थ स्थलों पर भी इसी रूप में आयोजित होगा। कथा प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकालीन सत्रों में आयोजित होगी। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस दुर्लभ अवसर का लाभ उठाएं। भव्य आयोजन में क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, एडवोकेट ललित कुमार गुर्जर, नितिन गुप्ता कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय कल्कि स्वयंसेवक संघ, सौरभ गुप्ता, प्रदेश सचिव तथा संघ के अन्य पदाधिकारी एवं कल्कि भक्तगण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।