DM Dr Rajendra Pansiya Reviews IGRS Complaints Issues Warnings to Unsatisfied Officials असंतुष्ट फीडबैक देने पर एक्सईएन व एसओसी चकबंदी को चेतावनी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDM Dr Rajendra Pansiya Reviews IGRS Complaints Issues Warnings to Unsatisfied Officials

असंतुष्ट फीडबैक देने पर एक्सईएन व एसओसी चकबंदी को चेतावनी

Sambhal News - डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें अधिकारियों को शिकायत कर्ताओं से बात न करने और असंतोषजनक फीडबैक देने पर कठोर चेतावनी दी गई। बैठक में संतोषजनक...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 15 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
असंतुष्ट फीडबैक देने पर एक्सईएन व एसओसी चकबंदी को चेतावनी

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक की गई। इसमें शिकायत कर्ताओं से बात न करने वाले तथा असंतुष्ट फीड बैक देने वाले अधिकारियों में एक्सईएन चन्दौसी व एसओसी चकबंदी को कठोर चेतावनी जारी की गई। बुधवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में असंतुष्ट व सी श्रेणी के संदर्भ वाले मामलों में अधिकारियों को हार्ड कॉपी लाने के निर्देश दिए। डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतों की जानकारी ली गई। संतोषजनक फीडबैक तथा असंतोषजनक फीडबैक समेत स्पेशल क्लोज को लेकर चर्चा की गई। अधिक असंतुष्ट फीडबैक वाले अधिकारियों को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए शिकायतकर्ताओं से बातचीत कर गुणवत्तापरक निस्तारण करें।

इस दौरान सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एडीएम प्रदीप वर्मा, सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, पीडी डीआरडीए ज्ञान सिंह, डीडीओ रामआशीष समेत एसडीएम निधि पटेल, दीपक चौधरी, वंदना मिश्रा तथा डिप्टी कलक्टर शुभि गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।